चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने भाई रणजीत चौटाला, पौत्र दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर छोड़े सियासी तीर

ओमप्रकाश चौटाला से जब ये पूछा गया कि जिस सरकार की वो आलोचना कर रहे हैं उसमें तो उनके भाई और पौत्र भी शामिल हैं तो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा राजनीति में परिवारवाद की कोई जगह नहीं है।;

Update: 2020-06-15 14:22 GMT

चंडीगढ। बसपा नेताओं की ज्वाइनिंग के बाद पहली बार कोरोना काल में ओमप्रकाश चौटाला ने अपना मुंह खोला तो अपने हर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को लपेटे मेें लिया। पूर्व सीएम और लोकदल सुप्रीमो ओपी चौटाला ने जब गठबंधन की सरकार पर हमला बोला व कहा कि यह सरकार लुटेरी सरकार है, जिसने लोगों को निराश करने का काम किया है। जब उनसे पूछा गया कि इस सरकार में आपका पोता व भाई रंजीत सिंह भी शामिल हैं। इस पर लोकदल सुप्रीमो और पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में परिवारवाद की कोई जगह नहीं हैं।

लोकदल सुप्रीमो और पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने गठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला साथ ही कहा कि अगर अपनी लोकप्रियता को लेकर इतना विश्वास है, तो सीएम बरौदा सीट पर चुनाव लड़कर देख लें। पूर्व सीएम चौटाला ने यह चुनौती देते हुए कहा कि बरौदा सीट पर चुनाव तक उनको भी जेल से मुक्ति मिल जाएगी।

पूर्व सीएम ने कहा कि मेरी सजा पूरी होने के बाद भी मौजूदा सरकार मुझे जेल से नहीं छोड़ रही है, जेल मैनुअल के मुताबिक कैदी को अगर आजीवन कारावास भी मिली है तो 65 साल की उम्र होने पर उसे छोड़ दिया जाता है। मेरी उम्र तो 85 साल हो गई है पर सरकार मुझे छोड़ नहीं रही है। रात में 12 बजे अस्पताल से निकालकर मुझे जेल भेज देते हैं। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की जमकर आलोचना की साथ ही कहा कि इनकी सोच ही इसी तरह की है।

पूर्व सीएम ने कहा कि हर व्यक्ति मौजूदा प्रशासन से दुखी है। आने वाले वक्त में बरौदा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होगा व चुनाव में सत्ता से दुखी लोग इनेलो को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएंगे। जिसका असर प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर दिखेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार कोरोना की आड़ लेकर लूटने का काम कर रही है। वे तो स्कूल के छात्रों से भी 5 रुपये मांग रहे हैं।

Tags:    

Similar News