पूर्व सीएम व इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने पोते पर ली चुटकी, बोले-जो देवीलाल को कहते थे दादा वे अब गौतम को भी पुकारते हैं दादा

मीडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि मंडियों में किसान कह रहा है कि दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) में देवीलाल की जो तस्वीर नजर आती थी, अब वह नजर नहीं आ रही है। इस पर ओमप्रकाश चौटाला ने उपरोक्त चुटकी ली।;

Update: 2020-10-09 16:16 GMT

हरिभूमि न्यूज. कैथल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने उप-मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) एवं अपने पोत्र पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चौधरी देवीलाल को दादा मानते थे, वे अब गौतम को दादा मानते हैं और यह गौतम भी अब उनसे भाग गया है।

चौटाला आज इनैलो प्रदेश महासचिव अशोक जैन के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर जैन ने चौटाला का बुके देकर जोरदार स्वागत किया। जहां मीडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि मंडियों में किसान कह रहा है कि दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) में देवीलाल की जो तस्वीर नजर आती थी, अब वह नजर नहीं आ रही है। इस पर ओमप्रकाश चौटाला ने उपरोक्त चुटकी ली।

चौटाला ने कहा कि पूरा देश तीन अध्यादेशों से बर्बाद हो जाएगा। केवल किसान ही नहीं, इस राज में किसान, कमेरा वर्ग, व्यापारी, कर्मचारी, कारखानेदार, मजदूर के साथ बुरा हाल है। ये तो चोरों का एक गिरोह है। जो लोगों को लूट कर खा रहा है। इन्हें लोगों से कोई प्यार नहीं है। इस मौके पर इनैलो प्रदेश महासचिव अशोक जैन, शशीभूषण वालिया, हलका प्रधान अनिल तंवर क्योडक आदि उपस्थित थे।



Tags:    

Similar News