पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर से मारपीट, जानें पत्नी अवंतिका तंवर ने किस पर लगाए आरोप

अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका तंवर (Avantika Tanwar) ने मामा और मामी पर मारपीट करने के आरोप लगाए है। वे पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की पत्नी बिमला देवी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे।;

Update: 2020-08-16 09:07 GMT

हरियाणा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर (Ashok tanwar) के साथ दिल्ली में बन्द कमरे में मारपीट का मामला सामने आया है। उनकी पत्नी अवंतिका तंवर ने मामा और मामी पर मारपीट करने के आरोप लगाया है। इसके बाद वह वहीं धरने पर बैठ गईं। वे पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की पत्नी बिमला देवी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे। अवंतिका तंवर शंकर दयाल शर्मा की नातिन है। 

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा का शुक्रवार देर रात्रि यहां मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वे 93 वर्ष की थीं। विमला शर्मा को तबीयत खराब होने पर कुछ दिन पहले मेदांता में भर्ती कराया गया था। 

Tags:    

Similar News