10वीं कक्षा की परीक्षा में पास हुए हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, प्राप्त किए इतने अंक
प्रथम श्रेणी से 10वीं कक्षा परीक्षा पास करने वाले सबसे बुजुर्ग परीक्षार्थी बने ओमप्रकाश चौटाला, शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने फोन करके उनको परिणाम की सूचना दी।;
भिवानी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने 86 वर्ष की उम्र में बीते 18 अगस्त को परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम आज बोर्ड ने घोषित किया, जिसमें ओमप्रकाश चौटाला ने अंग्रेजी विषय में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 10वीं ओपन की परीक्षा के परिणामों की घोषणा के बाद बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने 86 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकश चौटाला को फोन कर उनके 10वीं के परिणामों की सूचना दी। तब ओमप्रकाश चौटाला का फोन उनके पीए में उठाया तथा ओमप्रकाश चौटाला पंचकूला में कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित कर रहे है।
इसके बाद शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला का 10वीं का इंग्लिश विषय का परिणाम ना आने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उनका 12वीं का परिणाम भी रोक रखा था। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला एक प्रार्थना पत्र बोर्ड को दें, जिसमें इस बात का हवाला दिया हो कि उनका 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। ऐसे में 12वीं का लंबित परिणाम भी घोषित किया जाए। तब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सोमवार को उनका 12वीं का परीक्षा परिणाम भी घोषित करने में सक्षम हो पाएगा। अंग्रेजी विषयों सहित पास होने पर ही 12 वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाता है। अब शिक्षा बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट शीघ्र घोषित करेगा।
गौरतलब है कि 10वीं ओपन का अंग्रेजी विषय की परीक्षा पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने सिरसा के आईएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल में राईटर के माध्यम से दी थी। शिक्षा बोर्ड के नियमों के अनुसार राईटर के एक कक्षा नीचे का 50 प्रतिशत अंक लेने वाला यानी कि जिस छात्र के 9वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंक है, वह छात्र 10वीं कक्षा के छात्र का राईटर बन सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने बोर्ड को बुजुर्ग व दिव्यांग होने के नाते राईटर की मांग की थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था। उसके बाद 9वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंक पाने वाली एक बेटी पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के राइटर के रूप में कार्य किया था। इसी के परिणाम की आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषणा की गई। अंग्रेजी विषय के अंकों को जोडऩे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला प्रथम श्रेणी से अब 10वीं कक्षा पास कर चुके है क्योंकि इससे पूर्व अंग्रेजी विषय के अंकों को जोड़े बगैर लगभग 54 प्रतिशत अंक उनके अन्य विषयों में थे।