हरियाणा की राजनीति में बड़ा धमाका : भूपेंद्र हुड्डा के करीबी रहे पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा AAP में शामिल
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत करने की वजह से पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनक बेटी चित्रा सरवारा को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। इसके बाद निर्मल सिंह ने अपना राजनीतिक मंच एचडीएफ का गठन किया था।;
हरियाणा की राजनीति में वीरवार को बड़ा सियासी धमाका हुआ। पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ( Former Minister Nirmal Singh ) अपनी बेटी चित्र सरवारा ( Chitra Sarwara ) के साथ आम आदमी पार्टी ( aam aadmi party ) में शामिल हो गए हैं। आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( arvind kejriwal ) की मौजूदगी में उन्होंंने आप पार्टी ज्वाइन की।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ( congress ) से बगावत करने की वजह से पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। इसके बाद निर्मल सिंह ने अपना राजनीतिक मंच एचडीएफ का गठन किया था। फ्रंट के बैनर तले ही उन्होंने नगर निगम का चुनाव लड़ा जिसमें दो पार्षद जीतने में कामयाब रहे थे। पिछले कई दिन से निर्मल सिंह की ओर से अपने अपने फ्रंट आम आदमी पार्टी में विलय करने की संभावनाएं जताई जा रही थी।
निर्मल सिंह ने वीरवार को दिल्ली में आप पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर आप में शामिल होने का ऐलान कर दिया। इस दौरान उनके साथ उनका बेटा सोनू भी शामिल था जो कि जगाधरी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुका है। निर्मल सिंह कभी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ( bhupinder hooda ) के खासमखास नेताओं में शामिल थे।
चित्रा जी, निर्मल जी एवं हरियाणा डेमोक्रेटिक फ़्रंट के सभी कार्यकर्ताओं का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है। हरियाणा और देश की तरक़्क़ी के लिए हम सब मिलकर मेहनत करेंगे। https://t.co/4WXeAkPcvA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 7, 2022