सात फरवरी को होने वाली बुनियाद परीक्षा स्थगित, अब दस फरवरी को होगी

मिशन बुनियाद के अंतर्गत पूरे हरियाणा से 75018 विद्यार्थियों ने बुनियाद कार्यक्रम के लिए पंजीकरण किया है। बुनियाद योजना के तहत विद्यार्थियों को एनडीए, सुपर-100, नीट, आईआईटी, उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला और प्रतियोगी परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है।;

Update: 2023-02-06 16:17 GMT

हरिभूमि न्यूज. शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक कारणों के चलते 7 फरवरी को होने वाली बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा 10 फरवरी को होगी। मिशन बुनियाद के अंतर्गत पूरे हरियाणा से 75018 विद्यार्थियों ने बुनियाद कार्यक्रम के लिए पंजीकरण किया है। बुनियाद योजना के तहत विद्यार्थियों को एनडीए, सुपर-100, नीट, आईआईटी, उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला और प्रतियोगी परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है।


बुनियाद कार्यक्रम के तहत जींद जिले से 3,790 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसकी परीक्षा अब दस फरवरी को दस परीक्षा केंद्रों पर होगी और इसका परिणाम 14 फरवरी को जारी होगा। इसी कड़ी में लेवल-2 की परीक्षा 22 फरवरी को आयोजित की जाएगी और 27 फरवरी को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा। लेवल-3 में मोटिवेशनल सेमिनार और मूल्यांकन होगा, जो एक मार्च से 15 अप्रैल तक चलेगा। इसके बाद 16 से 22 अप्रैल तक चयनित छात्रों के दाखिले होंगे और 24 अप्रैल से कक्षाएं शुरू होंगी।

इस योजना के तहत दाखिला पाने वाले विद्यार्थी नि:शुल्क कोचिंग का लाभ उठा सकेंगे। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की नि:शुल्क कोचिंग देने के लिए सरकार ने बुनियाद योजना चलाई है। इसके तहत, आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी बुनियादी की परीक्षा दे सकते हैं, जिन्हें नौवीं कक्षा में दाखिले के बाद 10वीं कक्षा तक नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी।

दूसरे फेज की परीक्षा भी फरवरी माह में होगी

इसी तरह, दूसरे फेज में 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए फरवरी के तीसरे सप्ताह में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 400 मेधावी विद्यार्थियों को ऑफलाइन और वेटिंग के 200 छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर एक बजे से लेकर तीन बजे तक होगा। विद्यार्थियों को 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड साथ लेकर आना पहुंचना होगा। विभाग की ओर से परीक्षा को लेकर 50 हजार रुपये का बजट भी जारी किया गया है।

दस फरवरी को होगी परीक्षा

जिला विज्ञान विशेषज्ञ रणधीर सिंह ने बताया कि बुनियाद के तहत दस फरवरी को लेवल-1 की परीक्षा जिलेभर में दस केंद्रों पर होगी। विद्यार्थी आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर पहुंच सकते हैं। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही परीक्षा दे सकते हैं।

Tags:    

Similar News