harayana news: भैंसों की खरीद के लाखों रुपये हडपने का आरोपित चार दिन की पुलिस रिमांड पर, पढ़ें पूरा मामला
जींद: सदर थाना नरवाना पुलिस द्वारा पशु पालकों की 54 लाख 60 हजार रुपये की 39 भैंस खरीद राशि न लौटाने के आरोपित को चार दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर जींद के नरवाना रोड डेयरी से 20 भैंस, दो कटड़े तथा एक कटड़ी को बरामद किया है।;
जींद: सदर थाना नरवाना पुलिस द्वारा पशु पालकों की 54 लाख 60 हजार रुपये की 39 भैंस खरीद राशि न लौटाने के आरोपित को चार दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर जींद के नरवाना रोड डेयरी से 20 भैंस, दो कटड़े तथा एक कटड़ी को बरामद किया है। पुलिस आरोपित से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि गांव दनौदा खुर्द निवासी रघुवीर ने गत पांच जनवरी को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह गांव में पशु डेयरी चलाता है। पिछले कुछ समय से गांव छान निवासी नरेश, गांव अहिरका निवासी चांद भैंस खरीदने के सिलसिले में आते-जाते रहते हैं। उन्हांेने पहले उनकी मार्फत भैंसें खरीदी थी। जिनका भुगतान कर दिया गया था। जिसके चलते ग्रामीणों का दोनों पर विश्वास हो गया था। दोनों ने कुछ समय पहले गांव के दर्जनभर पशुपालकों की 39 भैंसों को 54 लाख 60 हजार रुपये में खरीदा था। जिसकी राशि आरोपितों ने लौटाने से मना कर दी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने रघुवीर व अन्य पशु पालकों की शिकायत पर नरेश व चांद के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत सहित विभिन्न धाराआंे के तहत मामला दर्ज कर नरेश को गिरफ्तार कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।
जींद के नरवाना रोड डेयरी से 20 भैंस, दो कटड़े तथा एक कटड़ी बरामद
पुलिस ने नरेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो आरोपित ने बताया कि जींद के नरवाना रोड डेयरी पर गांव अहिरका निवासी प्रदीप की डेयरी में गांव दनौदा से खरीदी गई भैंसों को रखा गया है। साथ ही आरोपित ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी चांद तथा प्रदीप के साथ मिल कर पशुओं की खरीददारी करते थे। पहले विश्वास जताते थे। फिर पशु पालकों को चूना लगा देते थे। जिसमें आरोपित की पत्नी नीलम भी सहयोग करती थी।
सदर थाना के जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि रिमांड पर लिए गए आरोपित की निशानदेही पर 20 भैंस तथा दो कटडों को बरामद कर लिया है। पशु पालकों से धोखाधड़ी करने के अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ की जा रही है।