यमुनानगर : नकाबपोश चार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर होटल मैनेजर से की लूटपाट, कमरे में बंद करके फरार
लूट की यह घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने होटल मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ लूट के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।;
हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
जगाधरी-पौंटा साहिब नेशनल हाईवे पर छछरौली के नजदीक स्थित होटल सी के मैनेजर से बीती रात नकाबपोश चार बदमाशो ने गन प्वाइंट पर दो मोबाइल व 24 हजार 800 रुपये लूट लिए। इसके बाद आरोपित मैनेजर को कमरे में बंद करके फरार हो गए। लूट की यह घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने होटल मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ लूट के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार होटल मैनेजर राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हिमाचल प्रदेश के गांव सिलाई का रहने वाला है। वह जगाधरी-पौंटा नेशनल हाईवे पर छछरौली के नजदीक स्थित सी होटल में मैनेजर के पद पर कार्य करता है। बीती रात एक बजे के करीब वह होटल में बैठा हुआ था। तभी वहां पर दो बाइकों पर सवार होकर चार नकाबपोश युवक होटल में पहुंच गए और उससे कमरा देने की मांग करने लगे।
उसने आरोपितों से आईडी प्रूफ मांगा तो उनमें से एक युवक ने उसकी कनपटी पर गन रख दी। जबकि दूसरे युवक ने डंडे से उस पर वार कर दिया। अभी वह संभलपाता तो आरोपितों ने कांउटर पर रखे उसके दो मोबाइल उठा लिए और उसे घसीटकर होटल के कमरे में बंद कर दिया। बाद में आरोपित काउंटर के गल्ले से करीब 24 हजार 800 रुपये लूटकर अपनी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। आरोपितों के चले जाने के बाद किसी तरह उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपितों के सुराग लगाने का प्रयास किया। मगर उनके बारे में कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात चार बदमाशो के खिलाफ धारा 392 व 397 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपितों की तलाश जारी
मामले की जांच कर रहे थाना छछरौली प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मैनेजर की शिकायत पर चार अज्ञात नकाबपोश युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी की फुटेज से आरोपितों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।