चार पुलिस कर्मचारी निलंबित और दो एसपीओ बर्खास्त, देखें पूरा मामला
सोमबीर ने गोशाला मोहल्ला निवासी राहुल कुमार के खिलाफ मारपीट व गाली गलौच करने की शिकायत शहर पुलिस थाने में दी थी। इस मामले में पुलिस ने राहुल कुमार को सिटी थाने में लाकर मारपीट की थी।;
हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी
युवक को उठाकर थाने में मारपीट करने के आरोपित पुलिस कर्मचारियों पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ा संज्ञान लिया है। एसपी ने चार आरोपित पुलिस कर्मचारियों को निलंबित व दो एसपीओ को बर्खास्त कर दिया। एसपी ने थाना प्रभारी वीर सिंह की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
ज्ञात रहे कि 13 मार्च को वार्ड 19 निवासी सोमबीर ने गोशाला मोहल्ला निवासी राहुल कुमार के खिलाफ मारपीट व गाली गलौच करने की शिकायत शहर पुलिस थाने में दी थी। इस मामले में पुलिस राहुल कुमार को रोज गार्डन से उठाकर सिटी थाने में ली आई। पुलिस कर्मचारियों ने राहुल के साथ बुरी तरह मारपीट की। आरोप है कि पुलिस की मार से राहुल का पांव में फ्रेक्चर हो गए तथा उसको अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पीड़ित के परिजनों ने एसपी को शिकायत दी। 18 मार्च को लोकायुक्त, राज्य पुलिस प्राधिकरण, सीएम विंडो, मानवाधिकार व डीजीपी को पत्र लिखा। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी थाने में तैनात भीम सिंह, प्रधान सिपाही अशोक कुमार, सिपाही सुरेंद्र व संजय को निलंबित कर दिया तथा एसपीओ रणधीर व अनील को बर्खास्त कर दिया है। एसपी ने थाना एसएचओ की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।