ट्रक यूनियन प्रधान को धमकी और फायरिंग का मामला : लॉरेंस बिश्नोई गैंग से चार हथियार और बाइक बरामद
सीआईए 1 स्टाफ ने रिमांड पर लिए आरोपितों से चार हथियार और बाइक बरामद की हैं। बाइक सचिन की है जबकि हथियार गोल्डी बराड़ ने मुहैया करवाए थे। ट्रक यूनियन कार्यालय में ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद बदमाशों के अगले टारगेट पर कई लोग थे। जिनका नाम सामने नहीं आया है। पुलिस आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।;
हरिभूमि न्यूज : रोहतक। सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद लारेंस बिश्नोई गैंग और ज्यादा सक्रिय हो गया है। गैंग के निशाने पर हरियाणा के कई बिजनेसमैन हैं। जिनको जल्द शिकार बनाया जाना था। विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ के लेवल पर पूरी प्लानिंग चल रही थी। इसका खुलासा मोनू डागर समेत अन्य आरोपितों से पूछताछ में हुआ है। सीआईए 1 स्टाफ ने रिमांड पर लिए आरोपितों से चार हथियार और बाइक बरामद की हैं। बाइक सचिन की है जबकि हथियार गोल्डी बराड़ ने मुहैया करवाए थे। ट्रक यूनियन कार्यालय में ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद बदमाशों के अगले टारगेट पर कई लोग थे। जिनका नाम सामने नहीं आया है। पुलिस आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
यह है मामला
आईएमटी स्थित भाई-चारा ट्रक यूनियन के कार्यालय में बृहस्पतिवार सुबह दो बाइक पर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। हमले में यूनियन के मुंशी सुरेश निवासी पाकस्मा व ड्राइवर रामनिवास निवासी बलियाना को पैरों में गोली लग गई थी। जबकि बदमाश यूूनियन प्रधान जितेंद्र पर हमला करने आए थे। वह उनको पहचान नहीं सके और ड्राइवर, मुंशी पर फायरिंग कर दी। सीआईए-1 स्टाफ व आईएमटी पुलिस ने तीन घंटे बाद ही एक आरोपित अंकित को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा पुलिस ने सांघी के सचिन और परविंद्र उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मोनू डागर को पांच दिन के रिमांड पर लिया था।
आराेपितों से पूछताछ चल रही है। उनके पास से बाइक समेत चार हथियार बरामद किए हैं। हथियार गोल्डी बराड़ ने मुहैया करवाए थे। अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। -अनेश कुमार, इंचार्ज, सीआईए 1 स्टाफ