fraud : एचएसएससी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 15.50 लाख

एचएसएससी में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से साढ़े 15 लाख रुपए हड़पे गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-04-19 13:59 GMT

Bahadurgarh : एचएसएससी में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से साढ़े 15 लाख रुपए हड़पे गए। पीड़ित ने अपने ही एक जानकार पर यह आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

टीचर कॉलोनी निवासी मनीष ने बताया कि शक्ति नगर निवासी दीपक नाते में मेरा भाई लगता है। दीपक का प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय है और उसका ऑफिस एमआईई में है। ऑफिस पर फरीदाबाद (Faridabad) के निवासी हर्ष कौशिक का भी आना जाना था। वर्ष-2021 के मध्य हर्ष ने मुझको बताया कि उसकी पहचान एचएसएससी बोर्ड पंचकूला में है। किसी की नौकरी लगवानी हो तो बता देना, उसने पहले भी कई लोगों की नौकरी लगवा रखी है। चूंकि मैंने भी उस दौरान एचएसएससी का फॉर्म भर रखा तो उसे बता दिया। वह कहने लगा कि चिंता की कोई बात नहीं। मुझे अपना रोल नंबर दे देना, काम हो जाएगा। इस तरह से बहला-फुसलाकर उसने मुझसे 25 लाख रुपए की डिमांड की, जिसमें 15 लाख पेपर से पहले तथा बाकी रकम बाद में देने की बात कही।

यह भी पढ़े : एंटी करप्शन ब्यूरो व अधिवक्ताओं की आपस में हुई झड़प 

मेरे पास उस समय पैसे नहीं थे। इसलिए भाई दीपक ने अपने खाते से उसके पास रुपए भेज दिए। 5 नवंबर 2022 को पेपर हुआ, लेकिन मेरा चयन नहीं हुआ। इसके बाद मैंने हर्ष कौशिक से कहा कि तूने बहुत बड़ा धोखा किया है तो उसने कहा कि मैंने लालच में आकर गलती कर दी, तुम्हें चेक दे देता हूं। उसने साढ़े 12 लाख का चेक मेरे भाई दीपक के नाम दे दिया, लेकिन वह बाउंस हो गया। फिर हमने उससे संपर्क किया तो वह बार-बार समय देता रहा, लेकिन अब तक रुपए नहीं लौटाए। नौकरी लगाने के नाम पर उसने जालसाजी से साढ़े 15 लाख रुपए हड़पे हैं। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उधर, शिकायत के आधार पर सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।



Tags:    

Similar News