स्टडी वीजा के नाम पर की 9.29 लाख की ठगी, मामला दर्ज
स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर गांव कुम्हारिया के युवक से 9.29 लाख रुपए की ठगी किए जाने के मामले में एसपी के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें दीप सिंह चहल व राजविंद्र कौर, 111, कृष्णा मार्किट विपिन स्टोर के सामने चक्करपुर, गुरुग्राम शामिल है।;
सिरसा। स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर गांव कुम्हारिया के युवक से 9.29 लाख रुपए की ठगी किए जाने के मामले में एसपी के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें दीप सिंह चहल व राजविंद्र कौर, 111, कृष्णा मार्किट विपिन स्टोर के सामने चक्करपुर, गुरुग्राम शामिल है। पुलिस को दी शिकायत में गांव कुम्हारिया निवासी अभिमन्यु सिहाग ने बताया कि वर्ष 2019 में स्नातकोतर की परीक्षा पास करने के पश्चात आगे की पढ़ाई करने के लिए उसने कैनेडा जाना था। इंटरनेट के माध्यम से उसे उपरोक्त फर्म के बारे में पता चला। उसने अपने दोस्त के साथ स्टडी वीजा पर कैनेडा जाने बारे अप्रैल 2021 में दोनों से बात की, जिस पर उन्होंने कहा कि इससे पहले वे हजारों लोगों को वीजा लगवाकर विदेश भेज चुके हैं।
उसने व्हाट्सएप के माध्यम से अपने शिक्षा व अन्य संबंधित दस्तावेज भेजे, जिसपर दोनों ने कहा कि वीजा पर 15-16 लाख रूपए का खर्च आएगा। वह विश्वास करते हुए अपने दोस्त ताजिया निवासी गौरव के साथ चंडीगढ़ स्थित आरोपियों के कार्यालय में चला गया। आरोपियों ने सारे दस्तावेज वैरीफाई करने के बाद प्रार्थी को वीजा पर आने वाले खर्च की राशि अदा करने के लिए कहा। जिस पर उसने अलग-अलग खातों में कुल 15.74 लाख रुपए की राशि जमा करवा दी। कई दिनों तक दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया। पूछने पर कोई न कोई बहाना बना देते। संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने कहा कि उन्हें कुछ समय दो।
इस दौरान आरोपियों ने बीती 2 सितंबर 2022 से लेकर 18 दिसंबर तक 6.45 रूपए उसके खाते में जमा करवा दिए और शेष 9.29 लाख रुपए की राशि मांगने पर टाल-मटोल करने लगे। जब उसने कार्रवाई की धमकी दी तो आरोपियों ने कहा कि वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जहां मर्जी शिकायत कर दो, जिस पर उसने अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पहले उसने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। जिसपर उसने एसपी सिरसा को एक शिकायत पत्र भेजा। एसपी ने मामले की जांच के बाद केस दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।