Central Bank के ग्राहकों के साथ फ्रॉड : 35 खाताधारकों के खातों से निकाले लाखों रुपये, ठगों ने मर चुके लोगों को भी नहीं छोड़ा
आतंरिक जांच में सामने आया कि कुल 35 ऐसे खातों में से 53 अनाधिकृत ट्रांजैक्शन कर कुल 5 लाख 42 हजार 564 रुपये निकाले गए हैँ। इस मामले में पुलिस ने हैड कैशियर रवि कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;
हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
टोहाना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) की शाखा में लाखों रुपये का फ्रॉड होने का मामला प्रकाश में आया है। बैंक में कुल 35 खाताधारकों के खाते से 53 बार ट्रांजैक्शन कर 5 लाख 42 हजार 564 रुपये की राशि अनाधिकृत रूप से निकाली गई। इस मामले में बैंक के रीजनल ऑफिस रोहतक द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने बैंक के हैड कैशियर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस बारे फतेहाबाद के डीएसपी व आर्थिक अपराध शाखा को दी शिकायत में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल ऑफिस रोहतक के रीजनल हैड धीरज गोयल ने कहा है कि टोहाना शाखा को दो ऐसी शिकायतें मिली जिसमें कहा गया था कि खाताधारक की मृत्यु के बाद उनके खाते से अनाधिकृत रूप से पैसे निकाले गए हैं। इसमें पहली शिकायत 19 अगस्त 2021 को जंगीर सिंह निवासी गांव सिम्बलवाला की थी। जंगीर सिंह ने कहा था कि उसकी माता हरदेव कौर का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता था। हरदेव कौर की 31 जुलाई 2016 को मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उनके बैंक खाते से 28 जनवरी 2020 को 62 हजार रुपये निकाले गए हैं।
इसी प्रकार दूसरी शिकायत 6 सितम्बर 2021 को गांव पारता निवासी बंसीलाल द्वारा की गई थी। इसमें भागीरथ ने कहा था कि उसके पिता भागीरथ का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता था। भागीरथ की 11 अप्रैल 2017 को मृत्यु हो गई थी। इसके बाद 30 अक्टूबर 2019 को दो बार उनके खते से 10 हजार व 9 हजार कुल 19 हजार रुपये की राशि निकाली गई है। पहली शिकायत मिलने पर टोहाना शाखा प्रबंधक ने इसे स्टैण्ड अलोन मामला माना लेकिन जब दूसरी शिकायत मिली तो उन्हें इस तरह अन्य खातों से अनाधिकृत पैसे निकाले जाने का शक हुआ। इस पर शाखा प्रबंधक ने रीजनल ऑफिस को ऐसी धोखाधड़ी बारे सूचना दी। शाखा प्रबंधक वैशाली ने 17 सितम्बर 2021 को इस बारे टोहाना पुलिस को भी सूचना दी। ऐसी अनाधिकृत निकासी बारे पता लगाने के लिए बैंक द्वारा जांच शुरू की गई।
आतंरिक जांच में सामने आया कि कुल 35 ऐसे खातों में से 53 अनाधिकृत ट्रांजेक्शन कर कुल 5 लाख 42 हजार 564 रुपये निकाले गए हैँ। इस मामले में पुलिस ने हैड कैशियर रवि कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बारे जांच अधिकारी एसआई अशोक श्योकंद ने कहा कि बैंक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।