ओरिएंटल इंजीनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के साथ ठगी, साइबर ठगों ने ऐसे बनाया शिकार

साइबर ठगों (Cyber thugs) ने धोखे से एक लाख 46 हजार रुपये निकाल लिए। इस बारे में प्रबंध निदेशक को तब पता चला जब उनके मोबाइल फोन पर पैसे निकाले जाने का मैसेज आया।;

Update: 2021-08-28 05:05 GMT

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर

ओरिएंटल इंजीनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के खाते से साइबर ठगों ने धोखे से एक लाख 46 हजार रुपये निकाल लिए। इस बारे में प्रबंध निदेशक को तब पता चला जब उनके मोबाइल फोन पर पैसे निकाले जाने का मैसेज आया। पुलिस ने प्रबंध निदेशक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार शहर के औद्योगिक नगर क्षेत्र स्थित ओरिएंटल इंजीनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमन सलूजा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है। उसने बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है। कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर उसके अकाउंट से एक लाख 46 हजार 368 रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। वह मैसेज देखकर तुरंत बैंक में पहुंचा और अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाया। मगर बैंक अधिकारियों ने उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने रमन सलूजा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Tags:    

Similar News