ओटीपी मांगे बिना दस हजार भेजकर रिटायर्ड अधिकारी के खाते से निकाले बीस हजार
हरियाणा के डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स से रिटायर्ड अधिकारी के बैंक खाते में 10 हजार रुपए भेजकर उनके खाते से 20 हजार रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया है।;
गुरुग्राम। हरियाणा के डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स से रिटायर्ड अधिकारी के बैंक खाते में 10 हजार रुपए भेजकर उनके खाते से 20 हजार रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया है। साइबर थाना साउथ पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोहना के रहने वाले अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह रिटायर्ड अधिकारी हैं। उनका बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। जिसके साथ उन्होंने पेटीएम व फोन पे को यूपीआई के जरिए लिंक किया हुआ है। उन्होंने बताया कि 5 दिसम्बर को उन्हें सिमरन गोयल ने 10 हजार रुपए भेजे थे। यह राशि उनके बैंक खाते में पहुंचने का मैसेज भी उन्हें प्राप्त हुआ था। आरोप है कि देर रात को उन्हें मैसेज मिला जिसमें यह 10 हजार रुपए की राशि वापस हो गई। इसके बाद 6 व 7 दिसम्बर को उन्हें बैंक खाते से 10-10 हजार रुपए निकाले जाने के मैसेज प्राप्त हुए। इस पर उन्होंने अपने स्तर पर पता किया तो पाया कि किसी ने उनके बैंक खाते से यह राशि ट्रांसफर की है जबकि उन्होंने न तो किसी को अपने बैंक खाते की जानकारी दी और न ही ओटीपी दिया बिना