शहीद विकास का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार : चार माह के बेटे ने दी मुखाग्नि, पिता बाेले- पोते को भी सेना में भेजूंगा

जवान का पार्थिव शरीर रविवार सुबह करीब सवा 10 बजे भट्टू बस स्टैंड लाया गया, जहां भारी संख्या में हजारों लोग मौजूद रहे। यहां से एक विशाल काफिले के साथ शहीद को गांव तक ले जाया गया। भट्टू से गांव पीलीमंदौरी तक जगह-जगह अंतिम दर्शनों के लिए लोग खड़े रहे।;

Update: 2022-12-25 11:54 GMT

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद

सिक्किम में हुए दु:खदायक सड़क हादसे में शहीद हुए फतेहाबाद जिले के गांव पीलीमंदोरी निवासी अमर शहीद विकास कुमार का पार्थिव शरीर रविवार को सेना के जवानों द्वारा विशेष वाहन में उनके पैतृक गांव में लाया गया। पार्थिव शरीर पर हजारों की भीड़ ने पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और मां भारती के सपूत विकास अमर रहे के नारे लगाए। गांव के खेल स्टेडियम में गमगीन माहौल में शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों ने हवा में फायर कर व अपने शस्त्र झुकाकर श्रद्धांजलि दी। शहीद के चार माह के बेटे अंशु ने पिता को मुखाग्नि दी। शहीद विकास कुमार के पिता इंद्राज, माता लाजवंती, पत्नी कृष्णा देवी, भाई आत्माराम और चार माह के बेटे अंशु को हजारों लोगों ने दु:ख की घड़ी में ढांढस बंधाया। शहीद के पिता इन्द्राज ने कहा कि वह विकास के बेटे को भी देशसेवा के लिए सेना में ही भेजेंगे। शहीद के अंतिम संस्कार में जिला के विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

नम आंखों के साथ परिजनों के साथ-साथ अंतिम यात्रा में शामिल हजारों ग्रामीणों ने कहा कि उनको विकास की शहादत पर गर्व है। उनका बलिदान हमेशा-हमेशा के लिए याद रहेगा। इससे पहले जवान का पार्थिव शरीर रविवार सुबह करीब सवा 10 बजे भट्टू बस स्टैंड लाया गया, जहां भारी संख्या में हजारों लोग मौजूद रहे। यहां से एक विशाल काफिले के साथ शहीद को गांव तक ले जाया गया। भट्टू से गांव पीलीमंदौरी तक जगह-जगह अंतिम दर्शनों के लिए लोग खड़े रहे। जहां-जहां से काफिला गुजरा, ग्रामीणों ने शहीद और भारत माता की जय-जयकार करनी शुरू कर दी। कुछ देर के लिए शहीद का पार्थिव शरीर उनकी ढाणी पर ले जाया गया, जहां से बाद में खेल स्टेडियम ले जाया गया। जवान विकास कुमार वालीबॉल के नेशनल टीम के खिलाड़ी थे और गांव के खेल स्टेडियम से बेहद लगाव होने के चलते उनका अंतिम संस्कार खेल स्टेडियम में करने का निर्णय लिया गया था।

अंतिम संस्कार में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल, हरियाणा सावर्जनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, फतेहाबाद के विधायक दुड़ा राम, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव डॉ. विवेक भारती, नगराधीश सुरेश कुमार, बीडीपीओ विनय प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार बलराम जाखड़, पूर्व विधायक एवं जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा व बलवान सिंह दौलतपुरिया, समाजसेवी विनोद बबली, भाजपा के पूर्व वेद फुल्लां, कांग्रेस नेत्री कृष्णा पूनियां, जेजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, बलजीत बेनीवाल, डीएसपी सुभाष बिश्नोई, रिटायर्ड कर्नल एवं जिला सैनिक बोर्ड के कल्याण अधिकारी अनिल कुमार गुलिया, सुबेदार धनीराम, थाना प्रभारी शादी राम, सुरक्षा अधिकारी अमित सिलगवा, रामनिवास भारी, राव निहाल सिंह, ब्लाक समिति के उपचेयरमैन बंसीलाल भिगासरा, सरपंच धर्मवीर गोरछिया, पूर्व सैनिक जय सिंह गोरछिया, हनुमान कुकना, गौरक्षक मेजर रामकुमार, रमन राणा, धनीराम के अलावा विभिन्न गांवों के सरपंच-पंच, ब्लॉक समिति सदस्य सहित हजारों की संख्या में नागरिकों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया।

बता दें कि भट्टू खंड खंड के गांव पीलीमंदौरी में नहर के पास ढाणी में रहने वाले किसान इंद्रराज का होनहार पुत्र विकास वर्ष 2018 में सेना में भर्ती हुआ था। खेलों में अव्वल रहने वाला विकास खेल कोटे से ही सेना में भर्ती हुआ था। इससे पहले वह वॉलीबाल में नेशनल टीम का खिलाड़ी था और खेलों में अपने गांव का नाम रोशन कर रहा था। फिलहाल वह आर्मी में 25 ग्रेनेडियर्स यूनिट में सिक्किम में तैनात था। गत 23 दिसंबर को सेना के जवानों का एक दल ट्रक में सवार होकर सिक्किम के जेमा से थंगू के लिए निकला था। ट्रक के साथ आर्मी की दो वैन भी थी। एक तीखे मोड़ पर अचानक ट्रक बेकाबू हो गया और खाई में जा गिरा था। ट्रक में सवार 16 जवानों की जान चली गई थी। इस हादसे में पीलीमंदौरी का विकास कुमार भी शहीद हुआ था।


शहीद विकास कुमार की अंतिम यात्रा में शामिल विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोग।

 


Tags:    

Similar News