जी-20 शिखर सम्मेलन : बॉर्डर पर डटी दिल्ली पुलिस तो हरियाणा पुलिस भारी वाहनों को रोक रही

गहन जांच के बाद ही लोगों को दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है। दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है। इन वाहनों को नाकों से वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जा रहा है।;

Update: 2023-09-09 06:29 GMT

Bahadurgarh News : जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के चलते दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा का पहरा बढ़ गया है। बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस तो इधर, हरियाणा में बहादुरगढ़ पुलिस नाकों पर तैनात है। गहन जांच के बाद ही लोगों को दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है। दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है। इन वाहनों को नाकों से वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जा रहा है।

दरअसल, वीरवार की रात को ही दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। इस व्यवस्था की पालना के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस के अधिकारियों की बातचीत हुई थी। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने दिल्ली सीमाओं से पहले अपने क्षेत्र में कई जगह नाके लगाए। दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को रूट परिवर्तित किए। दिल्ली में केवल खाद्य सामान तथा दवाओं के ही भारी वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य सभी को हरियाणा पुलिस नाकों से केएमपी आदि वैकल्पिक रास्तों के लिए मोड़ रही है। आगे प्रवेश न मिलने के कारण सेक्टर-9 बाईपास पर भारी वाहनों की लाइन लग गई है। जी-20 सम्मेलन के चलते सड़कों पर ट्रैफिक लोड घटा है। छोटे निजी वाहनों को भी चेकिंग के बाद ही दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है।

बहादुरगढ़। वाणिज्यिक वाहन को वापिस मुड़वाते पुलिसकर्मी।

टीकरी और झाड़ोदा बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस तैनात है । किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व फोर्स की व्यवस्था भी थी। इधर, बहादुरगढ़ पुलिस भी नाकों पर मुस्तैद थी। अधिकारी नाकों का जायजा ले रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील कि है कि वे दिल्ली जाएं तो मेट्रो का विकल्प चुनें। अगर बेहद जरूरी न हो तो दिल्ली जाने से बचें। वहीं मेट्रो में भी सवारियां काफी बढ़ गई हैं। सामान्य दिनों की अपेक्षा सुबह चार बजे से सेवाएं शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी : ट्रेनों में चोरी और झपटमारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जीआरपी ने दबोचे चार आरोपी

Tags:    

Similar News