कपास की फसल में जुआ का खेल : सीआईए स्टाफ ने छापा मारकर 15 जुआरियों को पकड़ा

झोझू थाना पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट (Gambling Act) के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।;

Update: 2023-08-23 08:56 GMT

हरिभूमि न्यूज. बाढ़ड़ा। सीआईए स्टाफ चरखी दादरी पुलिस की टीम ने गांव पालड़ी के खेत में ताश के पत्तोें पर रुपये लगाकर जुआ खेल रहे 15 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए लोग कपास की फसल की एक पेड़ के नीचे बैठकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने उक्त लोगों के पास से 2 लाख 12 हजार 790 रुपये बरामद किए है। झोझू थाना पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पालड़ी के एक खेत में कपास की फसल में कई लोग जुआ खेल रहे हैं। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने वहां रेड की तो 15 लोग जुआ खेलते मिले और पुलिस टीम को देखकर जुआ खेल रहे लोगों ने ताश के पत्ते फेंककर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया।पुलिस ने उक्त लोगों से 2 लाख 12 हजार 790 रुपये बरामद किए है।

पुलिस टीम ने पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान महेंद्रगढ़ जिले के खुडाना निवासी कोहिनूर, कादमा निवासी सत्यनारायण, बेरला निवासी उमेद, महेंद्रगढ़ के आकोदा निवासी वेदप्रकाश, आकोदा की ढाणी निवासी प्रीतम, कलाली निवासी विक्रम, झोझूकलां निवासी नवनीत, नवीन व नरवीर, महेंद्रगढ़ के बाघोत निवासी रोहताश, उमेद, चंद्रमोहन व फूल सिंह, कादमा निवाासी सजंय व झोझूकलां निवासी जयभगवान के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें- छात्रा सुसाइड प्रकरण : दांव पर लगा 75 बच्चों का भविष्य, सदमे से बाहर नहीं आ पा रहे विद्यार्थी

Tags:    

Similar News