जेल में खेल : गेंद में सामान डालकर फेंकने जा रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने दबोचा

दोनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ये निषेध वस्तुएं विचाराधीन बंदी शिवदयाल वासी मोहल्ला मिश्रवाड़ा व हवालाती बंदी मूला वासी मिश्रवाड़ा दोनों बंदियों ने जेल से पीआईसीएस के माध्यम से फोन करके बंदर बोलिंग के माध्यम से पहुंचाने के लिए कहा गया था।;

Update: 2022-06-24 14:02 GMT

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

नसीबपुर में स्थित जिला कारागार में बाहरी लोगों की ओर से गली से गेंद में मोबाइल व अन्य सामान डालकर फेंकने की तैयारी कर रहे दो व्यक्ति पकड़े गए है। गेंद में मोबाइल, डाटा केबल, पैनडाइव, सुल्फा व गांजा भी मिला है। दोनों व्यक्ति बाइक पर थे। वहां जेल प्रशासन की ओर से वार्डर गश्त कर रहा था, उस वक्त यह दोनों गेंद में सामान डालकर जेल के अंदर फेंकने की तैयारी में थे। जेल प्रशासन ने इन्हें सिटी पुलिस के हवाले कर दिया है। सिटी पुलिस ने दोनों आरोपित जितेंद्र व एक अन्य सहित जेल में बंद शिवदयाल व मूला के खिलाफ जेल अधिनियम की धारा 42, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत केस दर्ज किया गया है।

जिला कारागार के उप अधीक्षक सरवरसिंह ने शिकायत में बताया है कि गुरुवार को बाहरी जेल दीवार के साथ लगती गली में बाइक राइडर वार्डर विरेंद्र सिंह गस्त पर था। इस दौरान बाहरी कोट मौका बुर्ज नं. एक से दो के बीच में लगती गली में दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर खड़े थे। वार्डर विरेंद्र सिंह को देखते ही भागने की कोशिश की। जिस पर बार्डर ने दोनों बाहरी व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की। तलाशी ली। इन्हें जेल प्रशासन के समक्ष पेश किया। इन बाहरी व्यक्ति जितेंद्र वासी मोहल्ला मिश्रवाड़ा से काले रंग की एक गेंदनुमा वस्तु मिली। जिसके अंदर काले रंग का एक मोबाइल बैटरी सहित एक डाटा केबल, एक पैनडाइव, सुल्फानुमा व गांजानुमा पदार्थ है। दोनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ये निषेध वस्तुएं विचाराधीन बंदी शिवदयाल वासी मोहल्ला मिश्रवाड़ा व हवालाती बंदी मूला वासी मिश्रवाड़ा दोनों बंदियों ने जेल से पीआईसीएस के माध्यम से फोन करके बंदर बोलिंग के माध्यम से पहुंचाने के लिए कहा गया था। इनके पास मौजूद बाइक याहमा भी सिटी पुलिस को सौंपी है।

जब यह सूचना जेल प्रशासन ने महावीर पुलिस चौकी को दी तो वहां से स्टाफ जेल नसीबपुर पहुंचा। जहां पर जेल उप अधीक्षक ने इन बाहरी व्यक्तियों से बरामद सामान सिटी पुलिस को सौंपा। आरोपितों से बरामद दो-दो फोन भी पेश किए गए। नशीले पदार्थ का वजन इलेक्ट्रिक कांटा से तोलने पर 47.60 ग्राम और गांजा का वजन 30 ग्राम पाया गया है।

Tags:    

Similar News