गन्नौर को जाम से मिलेगी मुक्ति : जीटी रोड फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण हटाकर वाहनों के आवागमन के लिए तीन रास्ते बनाए जाएंगे
कट खोलने के साथ ही सड़क को चौड़ा करने के लिए भी टेंडर निकाल दिया। अब शीघ्र ही दोनों तरफ सड़क चौड़ी होने के साथ वाहन चालकों की परेशानी दूर होगी।;
गन्नौर। जीटी रोड फ्लाईओवर के नीचे जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एसडीएम के आदेश पर साइड में दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाकर दोनों तरफ कट खोलने व फ्लाईओवर के नीचे सड़क को चौड़ा करने के लिए कार्य शुरू हो गया है । पिछले काफी लंबे समय से फ्लाईओवर के नीचे से कट खोलने और पुल के नीचे रोड को चौड़ा करने के दावे किए जा रहे थे, अब सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है ।
सड़क चौड़ा न होने का कारण माना जा रहा था कि एक तरफ तो फ्लाईओवर के नीचे मंदिर बनाया गया है और दूसरा लोगों ने अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड व अन्य लोगो ने अपने ठिकाने बना लिए हैं । जिस कारण अवैध कब्जे हटाना ही मुश्किल काम माना जा रहा था लेकिन एसडीएम सुरेंद्र दून के नेतृत्व में तीन जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने के साथ सभी अवैध कब्जों को उखाड़ दिया । पुल के नीचे सड़क चौड़ी होने के बाद अब लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी । शहर के लोगों का कहना था कि दोपहर को जब स्कूल की छुट्टी होती है तो स्कूल बसों व अन्य वाहनों का इतना बुरा हाल हो जाता था की जाम लगने से वाहन चालकों को बड़ी दिक्कत होती थी । प्रतिदिन जाम खुलने का इंतजार करना पड़ता था । दोनों तरफ सड़क चौड़ी होने के बाद वाहन चालकों को आवागमन में कोई भी परेशानी नहीं होगी । इसके लिए शहर के लोगों ने गन्नौर प्रशासन , सांसद व विधायक का आभार व्यक्त किया है । कट खोलने के साथ ही सड़क को चौड़ा करने के लिए भी टेंडर निकाल दिया। अब शीघ्र ही दोनों तरफ सड़क चौड़ी होने के साथ वाहन चालकों की परेशानी दूर होगी ।
फ्लाईओवर के नीचे तीन रास्ते बनने से सड़क बिल्कुल हो जाएगी खुली : एसडीएम
एसडीएम सुरेंद्र दून ने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे से अब तीन रास्ते बनाए जाएंगे । बीच वाले रास्ते से गन्नौर रेलवे रोड से बेगा रोड की तरफ जाने वाले वाहन चालक सीधा निकल जाएंगे और जिन वाहन चालकों को समालखा की तरफ से आने पर यू-टर्न लेना पड़ता था वह समालखा की तरफ अंडर ब्रिज के नीचे बने रास्ते से यू टर्न ले सकेंगे । इसके अलावा सोनीपत की तरफ से आने वाले वाहन चालको के लिए यू टर्न सोनीपत की तरफ बनाया जाएगा । तीनों रास्ते इतने खुले हो जाएंगे कि फ्लाईओवर के नीचे वाहन चालकों को जाम से बिल्कुल मुक्ति मिल जाएगी ।