झज्जर : दुलीना जेल में गैंगवार, चम्मच से हथियार बनाकर किए वार, खूनी सघर्ष में तीन घायल

झज्जर की दुलीना जेल में कारोर व रिठौली गैंग के सदस्य बंद है। इन गुटों में झगड़ा हो गया। घायलों की पहचान बिजय अजय, हंसराज के रूप में हुई है।;

Update: 2022-02-19 06:53 GMT

हरिभूमि न्यूज. झज्जर 

जिला कारागर में दो गैंगस्टरों के गुर्गों के बीच शनिवार की सुबह एसटीटी बूथ पर फोन करते समय झगड़ा हो गया। आरोपित गैंग के 20-25 गुर्गों ने पीड़ित गैंग के तीन सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनों घायलों को नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घायलों की पहचान हसंराज, विजय व अजय के तौर पर हुई है।

घायलों का कहना था कि जब वे शनिवार सुबह करीब पौने दस बजे फोन करने के लिए एसटीडी पर पहुंचे तो कारौर गैंग के करीब 20-25 सदस्यों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। सभी घायल रिटौली गैंग से संबंध रखते हैं। मामले की खबर पाकर सिटी थाना प्रभारी कर्मबीर भी अस्पताल पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था भी की गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। तीनां घायलों में से अजय निवासी छारा पर जहां हत्या का आरोप है वहीं विजय निवासी मारौत पर दफा 307 लगी हुई है।

चम्मचनुमा हथियार से किया गया हमला 

जेल में झगडे़ के दौरान हुए तीनों घायलों विजय, हंसराज व अजय को स्थानीय नागरिक अस्पताल लाया गया है। जहां तीनों को गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है। चम्मचनुमा नुकीले हथियार से हमला हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं किया गया है। -राहुल खान, जांच अधिकारी, जिला कारागार, झज्जर।



Tags:    

Similar News