Breaking News : अंबाला में गैंगवार, गोली मारकर दो की हत्या, दो घायल

मरने वालों में 32 वर्षीय राहुल और पंजा शामिल हैं जबकि 25 वर्षीय अश्वनी और 24 वर्षीय गौरव घायल हैं।;

Update: 2021-03-25 08:46 GMT

अंबाला में दिनदाड़े कालका चौक पर अंबाला में वीरवार दोपहर गैंगवार के चलते हुई फायरिंग की वारदात में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना भुप्पी राणा व एक अन्य गैंग के बीच रंजिश का नतीजा बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ नंबर की कार में सवार युवकों ने कार के आगे कार लगा दी और उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग की है। घटना में दो की मौत हो चुकी है जबकि दो गंभीर रुप से घायल हैं। हत्यारे गोलियां मारकर मौके से फरार हो गए।

 मृतकों में 32 वर्षीय राहुल और पंजा शामिल हैं जबकि 25 वर्षीय अश्वनी और 24 वर्षीय गौरव गंभीर रूप से घायल हैं। ये चारों पंजाब के मौली गांव के रहने वाले हैं। सभी पेशी के लिए कोर्ट आ रहे थे। कोरोना के कारण पेशी नहीं होने से वापस जा रहे थे। कालका चौक पर स्विफ्ट डिजाइर कार में करीब चार लोग आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। दो की मौके पर मौत हो गई। घायल अश्विनी और गौरव को ट्रामा पर पहुंचाया। दोनों के कंधे और बाजू में गोली लगी है।  इस हमले में 2 गैंगस्टरों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गये।  पुलिस कार्रवाई में जुटी है। जिस कार पर गोलियां दागी गयीं वह चंडीगढ़ नंबर की थी। इस घटना के बाद भारी पुलिस बल बाजार में तैनात किया गया है। वहीं पुलिस ने जिले में नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।


Tags:    

Similar News