बरोदा उपचुनाव : गठवाला खाप किसी का भी न समर्थन करेगी, न ही विरोध
हर कोई जानने को बेकरार था कि खाप (Khap) किस का समर्थन करती है। चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशियों में से एक राजनीतिक दल का उम्मीदवार मलिक है। ऐसे में गठवाला खाप के फैसले की बेहद अहमियत है।;
हरिभूमि न्यूज . गोहाना
3 नवम्बर को होने वाले बरोदा उपचुनाव (Baroda by-election) में मलिक गोत्र की गठवाला खाप (Gathwala Khap) किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी का न तो समर्थन करेगी, न ही विरोध। गठवाला खाप ने मलिक गोत्र के मतदाताओं (Voters) को स्वतंत्र रूप से मतदान (vote) करने की छूट दी है।
गठवाला खाप का चबूतरा छिछड़ाना गांव में है। इस चबूतरे पर खाप की बैठक खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह मलिक की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन चबूतरा विकास समिति के सचिव समुंद्र सिंह मलिक ने किया। गठवाला खाप पर सब की निगाहें टिकी हुई थीं। हर कोई जानने को बेकरार था कि खाप किस का समर्थन करती है। चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशियों में से एक राजनीतिक दल का उम्मीदवार मलिक है। ऐसे में गठवाला खाप के फैसले की बेहद अहमियत है।
खाप के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मलिक ने कहा कि उनकी खाप पूरी तरह से गैर-राजनीतिक है। खाप का किसी भी राजनीतिक दल से प्रत्यक्ष या परोक्ष कोई भी सरोकार नहीं है। गठवाला खाप खालिस सामाजिक संस्था है जो केवल और केवल सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करती है। बैठक में लंबी चर्चा के बाद सर्वसम्मति से तय किया गया कि गठवाला खाप बरोदा उपचुनाव में किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी को अपना समर्थन नहीं देगी। इसी तरह से किसी का भी विरोध नहीं किया जाएगा। मलिक गोत्र के वोटर अपनी मर्जी से वोट डाल सकेंगे।