ऑनलाइन पेपर दिया लेकिन लेकिन रिजल्ट में दिखा दिया अनुपस्थित

बीए अंतिम वर्ष के छात्र राहुल ने बताया कि उसने ऑनलाइन पेपर दिया था। उसके पास इसका प्रूफ भी है। पीडीएफ फाइल तक उसके पास है लेकिन रिजल्ट में उसे अनुपस्थित दिखाया गया है। उन्होंने केयूके प्रशासन से मांग की कि उनकी समस्या का समाधान करवाया जाए।;

Update: 2020-11-25 07:19 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (Kurukshetra University) के तहत आने वाले कॉलेजों में दो महीने पहले हुए ग्रेजुएशन के छठे सेमेस्टर की री-अपीयर परीक्षा हुई थी। इसमें काफी विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी लेकिन रिजल्ट में उन्हें अनुपस्थित दिखा दिया। इससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अक्टूबर के पहले सप्ताह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा बीए के छठे सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षा ली गई थी। कोरोना के कारण विभाग द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से एग्जाम में बैठने का ऑप्शन दिया था। विभाग की वेबसाइट पर पेपर डाला गया था। जिसे विद्यार्थियों को डाउनलोड कर उसे हल कर दी गई मेल आईडी पर भेजना था।

ऑनलाइन पेपर देने वाले विद्यार्थियों ने पेपर हल कर मेल आईडी पर भेज दिया था। अब जब रिजल्ट आया तो इसमें ऑनलाइन परीक्षा देने वाले ज्यादातर विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिस कॉलेज में विद्यार्थी पढ़ रहे थे वहां गए तो वहां भी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। बीए अंतिम वर्ष के छात्र राहुल ने बताया कि उसने ऑनलाइन पेपर दिया था। उसके पास इसका प्रूफ भी है। पीडीएफ फाइल तक उसके पास है लेकिन रिजल्ट में उसे अनुपस्थित दिखाया गया है। उन्होंने केयूके प्रशासन से मांग की कि उनकी समस्या का समाधान करवाया जाए।

राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या शीला दहिया ने बताया कि जिन बच्चों के रिजल्ट में गैर हाजिर दिखाया गया हैए उन्हें सही तरीके से सभी रूल फोलो नहीं किए होंगे। केयूके प्रशासन से बात की जा रही है। अगर विद्यार्थियों ने एग्जाम दिया है तो जल्द ही इनका समाधान करवा दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News