ट्रैफिक रूल सख्त : जम्मू-कश्मीर जाने से पहले वाहनों पर लगवा लें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, नहीं तो गाड़ी होगी जब्त

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि जम्मू कश्मीर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर द्वारा पत्र के माध्यम बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है ।;

Update: 2022-06-15 10:27 GMT

सिरसा : जम्मू कश्मीर में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों को जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट विभाग व पुलिस द्वारा जब्त किया जाएगा । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने  देते हुए जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे जिला भर में इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर लोगों को इसके बारे में जागरूक करें ।

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि जम्मू कश्मीर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर द्वारा पत्र के माध्यम बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है । इसमें साथ ही बताया गया कि इसे सख्ती से लागू करते हुए 15 जून के बाद पकड़े जाने पर उनके चालान नहीं काटे जाएंगे जबकि गाड़ी को ही जब्त कर लिया जाएगा । ऐसे में उन्हें अपनी गाड़ी को छुड़वाने के लिए मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है और इसके बाद भी उनकी गाड़ी को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवानी पड़ेगी ।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एलुमिनियम की बनी होती है जिसमें यूनिकोड होता है इस कोड में वाहन की पूरी जानकारी दर्ज होती है जिसमें वाहन की चेसी व इंजन नंबर दर्ज होता है । किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में दर्ज नंबर से वाहन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है । कंप्यूटर में कोड डालने पर वाहन के मालिक पर वाहन की  पूरीजानकारी स्क्रीन पर आ जाती है।

Tags:    

Similar News