राेहतक : अपहरण के बाद घी व्यापारी रामपाल सैनी की हत्या

वह 26 जुलाई से लापता था। उसके बेटे यशपाल की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की थी। हत्या के बाद शव को भैणी भैरो रोड के पास खेतों में दबा दिया गया था । वहीं पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2020-07-29 06:24 GMT

महम के घी व्यापारी रामपाल सैनी का अपहरण के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। वह 26 जुलाई से लापता था। उसके बेटे यशपाल की शिकायत पर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि हत्या उसी के भतीजे ने आपने साथियों के साथ मिलकर की थी।

पुलिस की जानकारी के अनुसार घी व्यापारी किशनगढ निवासी रामपाल सैनी का अपहरण के बाद हत्या कर शव को भैणी भैरो रोड के पास खेतों में दबा दिया गया था। वह 26 जुलाई से लापता था। उसके बेटे यशपाल की शिकायत पर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसके खुद भतीजे अमन व उसके साथी राहुल ,पंकज को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसकी हत्या कर शव को दबाया गया है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है पुलिस अभी घटना स्थल पर मौजूद है,एफएसएल इंचार्ज व बड़े अधिकारियो का इंतजार कर रही है।

Tags:    

Similar News