Haryana में 25 डाॅक्टरों को पदोन्नति का तोहफा, जानें क्या बने

राज्य में विभिन्न जिलों में काम करने वाले 25 मेडिकल अफसरों (डाक्टरों) को पदोन्नति का तोहफा देते हुए एसएमओ बना दिया गया है। सभी डाक्टरों को पदोन्नति करने के साथ ही नए स्थान पर पोस्टिंग दी गई है।;

Update: 2020-08-21 04:55 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में लंबे समय से खाली चली आ रही एसएमओ (सीनियर मेडिकल अफसर) के पदों को सूबे के सेहत मंत्री अनिल विज के निर्देशों पर भर दिया गया है। राज्य में विभिन्न जिलों में काम करने वाले 25 मेडिकल अफसरों (डाॅक्टरों) को पदोन्नति(Promotion) का तोहफा देते हुए एसएमओ बना दिया गया है। सभी डाॅक्टरों को पदोन्नति करने के साथ ही नए स्थान पर पोस्टिंग दी गई है।

गत 7 अगस्त को पदोन्नति सूची एसीएस (अतिरिक्त मुख्य सचिव) राजीव अरोड़ा आफिस की ओऱ से मुहर लगी थी। सूची पर गौर करें, तो इनमें पदोन्नति पाने वाले डाॅक्टर अनिल सचदेवा सांपला रोहतक को बौंदकला चरखी दादरी, डा. चंदबाला करनाल से जींद अलेवा, डाॅक्टर संगीता एमडी करनाल केसीजीएमसी उसी स्थान पर, डा. नीर आहूजा शिवजी कालोनी रोहतक सीएस दादरी भेजा गया है।इसके अलावा नरेंद्र कुमार छाबड़ा जगाधरी यमुनानगर को वहीं, डा. लता सांगवान सीएच फतेहाबाद डीएमएस सीएच हिसार , डा. एकता मान रेडियोलाजिस्ट सीएच बहादुरगढ़ झज्जर एसएमओ बहादुरगढ़ झज्जर, डा तरुण कुमार डिप्टी सीएमओ हिसार, डा. संदीप बतीश कैथल गुहला, डा. नवीन गर्ग पीजीबीसीसी बीके हास्पीटल फरीदाबाद डाक्टर हरेंद्र सिंह सिवानी भिवानी, डा. नीलम दलाल सीएचसी गोहाना, डा. अर्चना अग्रवाल सीएच सिरसा, डीएमएस सिरसा, डा. नीरु आर्य डीओएमएस को डीएचबीवीएन रोहतक से सीएच चरखीदादरी किया गया है। राजेश श्योकंद बीके हास्पीटल फरीदाबाद को बतौर डिप्टी सीएमओ उसी जिले में रखा गया है।

संजीव गोयल गुहला कैथल,. डाक्टर सुशीला कुमारी डिप्टी सीएमओ जींद डाक्टर संजय कुमार सोनीपत से समालखा, डा. सीमा चौधरी निगदू करनाल में डाक्टर राजेश कुमार कोडीएचएस मलेरिया से पिंजौर तैनात किया गया है। स्नेहलता गर्ग को आदमपुर, नीरजा मंगला को डिप्टी सीएमओ कैथल, राहुल बुद्धिराजा डाक्टर हांसी, सुनीता तंवर को डिप्टी सीएमओ झज्जर, डाक्टर जसबीर सिंह परमार को चरखी दादरी एसएमओ तैनात किया गया है।  

Tags:    

Similar News