Gohana : काम के पैसे मांगने पर फोटोग्राफर को मिली जान से मारने की धमकी

जनवरी में किए काम के पैसे मांगने पर फोटोग्राफर को जान से मारने की धमकी दी गई। उसने एफआईआर दर्ज करवा दी तो उसकी रंजिश में करीब 6 लोगों ने फोटोग्राफर को घेर लिया तथा उसे बुरी तरह से पीट डाला। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-09-20 14:41 GMT

Gohana : जनवरी में किए काम के पैसे मांगने पर फोटोग्राफर को जान से मारने की धमकी दी गई। उसने एफआईआर दर्ज करवा दी तो उसकी रंजिश में करीब 6 लोगों ने फोटोग्राफर को घेर लिया तथा उसे बुरी तरह से पीट डाला। घायल फोटोग्राफर को उसका सहयोगी फोटोग्राफर इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचा। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

विकास की फोटोग्राफर की शॉप शहर में गुढ़ा रोड पर गीता विद्या मंदिर के निकट है। वह सुबह बाइक पर अपने सहयोगी फोटोग्राफर आशीष के साथ घर से शॉप पर जा रहा था। आशीष को मोबाइल फोन ठीक करवाना था। वह रास्ते में बस स्टैंड के पास उतर गया। विकास जब सेक्टर 7 के मोड़ पर पहुंचा तो उसे अचानक करीब 6 लोगों ने घेर लिया तथा बिंडों से बुरी तरह से पीटने लगे। लोगों के जमा होने पर आरोपी वहां से भाग गए। विकास ने फोन कर आशीष को मौके पर बुलाया। विकास का कहना है कि उसने जनवरी के महीने में माछरी गांव के एक ग्रामीण के घर फंक्शन की फोटोग्राफी की थी। उसकी पेमेंट अब तक भी नहीं की गई। तीन दिन पहले धमकी दी कि अगर पैसे मांगे तो जान से मार देंगे। इस पर उसने माछरी गांव के मोहाना थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। एफआईआर दर्ज होने पर आरोपी भड़क उठा और उसने रंजिश में उस पर हमला करवा दिया। घायल फोटोग्राफर विकास को उसके साथी फोटोग्राफर आशीष ने नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। इस वारदात से फोटोग्राफरों में भारी रोष है तथा उन्होंने अपने लिए सुरक्षा की मांग की।

यह भी पढ़ें - Kaithal : टैक्सी चालक की हत्या मामले में 4 दोषियों को उम्रकैद

Tags:    

Similar News