आयुष्मान कार्ड धारकों के 30 अप्रैल तक गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे
गोल्डन कार्ड के पात्र अपने जनदीकी सीएससी सेंटर पर आधार कार्ड, राशन कार्ड व मतदान पहचान पत्र के साथ अपनो कार्ड बनवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीमों को भी इस काम में लगाया गया है, ताकि योजना के तहत पात्र व्यक्ति योजना का लाभ मिल सके।;
हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) धारकों के लिए 30 अप्रैल तक गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। जिसमें पांच लाख रुपये तक कैसलेस मेडिकल सुविधा (cashless medical facility) मिलती है। गोल्डन कार्ड के पात्र अपने जनदीकी सीएससी सेंटर पर आधार कार्ड, राशन कार्ड व मतदान पहचान पत्र के साथ अपनो कार्ड बनवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी इस काम में लगाया गया है, ताकि योजना के तहत पात्र व्यक्ति योजना का लाभ मिल सके।
सीएमओ डॉ सुशील माही ने बताया कि सामाजिक, आर्थिक व जाति आधार पर गणना (सेक) सूची 2011 में शामिल व्यक्ति योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए पात्र है। सेक सूची मेंं शामिल सभी पात्र व्यक्तियों का अलग-अलग गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। पात्र व्यक्ति किसी अटल सेवा केंद्र (सीएससी) पर 30 अप्रैल तक आधार कार्ड और राशन कार्ड की प्रति साथ लेकर गोल्डन कार्ड बनवा सकता है।
4 सरकारी अस्पताल जिनमें नागरिक अस्पताल, उप-डिवीजन अस्पताल, 28वीं आईटीबीपी और एसडीएच रेलवे अस्पताल रेवाड़ी तथा 16 प्राईवेट अस्पतालों में विराट, पुष्पाजंलि, एसपी यादव, आरबी यादव, सिगनस, रिटी आई केयर, आईक्यू विजन, कैप्टन नंदलाल, धीर अस्पताल कोसली, आरके यादव सर्जिकल, सावित्री देवी, ललिता मैमोरियल, देव ज्योति, सिंगला, दीप व मार्स अस्पताल में भी यह सुविधा मिल रही है। जिले में कुल 2 लाख 5 हजार 177 लाभार्थी शामिल है इनमें से 75 हजार लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बन चुका है।