सैनी सभा की पहल : विधवा, बेसहारा व दिव्यांग को देंगे 500 मासिक पेंशन, बधाई के नाम पर लूट बंद अब अधिकतम 1100 रुपये तय
- सैनी सभा की शपथ लेते ही प्रधान बिशन सैनी ने कार्यकारिणी व कॉलेजियम की सहमति से की घोषणा
- शिक्षा स्तर के सुधारीकरण के लिए 18 जून को बैठक बुलाने की घोषणा
;
Narnaul News : नारनौल शहर की अग्रणी संस्था सैनी सभा (रजि.) में तीन वर्ष के लिए चुनी गई कार्यकारिणी सहित 155 कॉलेजियम सदस्यों के शपथ के बाद प्रधान बिशन सैनी ने कार्यकारिणी व कॉलेजियम सदस्यों की सहमति से समाजहित में तीन घोषणा की। पहली घोषणा में उन्होंने शिक्षा स्तर के सुधारीकरण के लिए 18 जून को बैठक बुलाने की घोषणा की। साथ ही आग्रह किया कि इस बैठक में कार्यकारिणी, कॉलेजियम सहित शिक्षा जगह से जुड़े लोग जरूत हिस्सा लें ताकि आपसी सहमति से शिक्षा सिस्टम में सुधार का प्रोजेक्ट तैयार हो सके और तीन साल उस प्रोजेक्ट पर कार्य करके समाज के युवाओं को आगे बढ़ाया जा सके। दूसरी अहम घोषणा करते हुए कहा कि अभी तक संस्थान के अधीन कार्यक्षेत्र में विधवा, बेसहारा व दिव्यांग को समाज 300 रुपये मासिक पेंशन देता था। इस राशि को अब बढ़ाकर 500 रुपये मासिक किया जाएगा। तीसरी घोषणा उन्होंने बधाई के नाम पर किन्नर समाज की ओर से दबाव की बार-बार शिकायतें सामने आता देख कहा कि अब खुशी के पल विवाह, पुत्र जन्मोत्सव या गृह प्रवेश पर आने वाले किन्नर समाज को बधाई के नाम पर अधिकतम 1100 रुपये की राशि ही दें।
आपको बताते चले कि सैनी सभा (रजि.) नारनौल का चुनाव गत 21 मई को संपन्न हुआ था। उसमें चयनित होने वाले पदाधिकारी व कॉलेजियम सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए रेवाड़ी रोड स्थित सैनी धर्मशाला में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें सर्वप्रथम 155 कॉलेजियम सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसी क्रम को जारी रखते हुए नवनियुक्त प्रधान बिशन सैनी, उपप्रधान रोहताश सैनी, महासचिव निहाल सैनी, सचिव भारत सैनी, कोशाध्यक्ष बलवंत सैनी सभा को चुनाव अधिकारी मुकेश सैनी ने शपथ दिलवाई। इसके बाद सभा के प्रधान बिशन सैनी ने कार्यकारिणी के लिए 16 सदस्यों का नामांकन किया। इनमें रामनिवास सैनी (सम्पत्ति प्रबंधन सहसचिव), रामनरेश उर्फ भीम (सूूचना व सम्पर्क सहसचिव), नरेश कुमार कोजिन्दा (प्रचार सहसचिव), सुमन सैनी धर्मपत्नी गणेश सैनी (शिक्षा सलाहकार), कृष्ण कुमार एडवोकेट (विघि सलाहकार) के अलावा सदस्य के रूप में अरूण सैनी, कैप्टन हरीश सैनी, राजकुमार सैनी निवाजनगर, बिशम्बर दयाल, ईश्वर सैनी, नरवर सैनी नूनी, विजय कुमार सैनी देवस्थान, सुबेसिंह दयालनगर, कैलाश चंद सीआईए रोड, बिजेन्द्र सैनी पुरानी सराय व मदनलाल सैनी ढाणी किरारोद को शामिल किया गया।
कालिजियम सदस्यों ने करतल ध्वनि व सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। इस मौके पर प्रधान ने ऑल ओवर चुनाव अधिकारी रविंद्र सैनी, चुनाव अधिकारी मुकेश सैनी, उप चुनाव अधिकारी सुनील कुमार, पर्यवेक्षक देवेंद्र सैनी, एआरओ कामेश सैनी, नोडल ऑफिसर नवीन सैनी व ओएसडी शिव कुमार सहित चुनावी टीम को चुनाव को पारदर्शिता, ईमानदारी व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें- CM के आदेश के बाद भी नहीं मिला उपचार, ब्लड कैंसर से पीड़ित युवक की मौत