दैनिक रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : इस रूट पर 22 माह बाद रेलवे ने फिर से शुरू की एमएसटी सुविधा
कोरोना काल के बाद रेलवे की ओर से नारनौल स्टेशन ने यात्रियों को तीन रूट पर एमएसटी यानी सीजन टीकट की सुविधा दी जा रही है। जिसमें नारनौल से रेवाड़ी, नारनौल से दिल्ली व नारनौल से रींगस रूट शामिल हैं। फिलहाल रेलवे की ओर से मासिक व तीन माह का एमएसटी बनाए जा रहे है।;
हरिभूमि न्यूज : नारनौल
कोविड-19 के चलते मार्च 2020 में बंद की गई एमएसटी यानी मासिक सीजन टिकट सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है। करीब 22 माह बाद शुरू की गई इस सुविधा से रोजाना रेल में सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा, क्योंकि महीने का एमएसटी बनाते समय रेलवे की ओर से दस टिकटों को चार्ज लिया जाता है। एमएसटी बनने के बाद एक माह तक रेल में सफर कर सकते हैं।
बता दे कि कोरोना के चलते पिछले करीब दो साल से रेलवे ने मासिक पास सीजन टीकट यानी एमएसटी बंद कर रखा था। इसकी वजह से यात्रियों की जेब ढीली हो रही थी। मासिक पास की सुविधा बंद होने से इसका लाभ उठा रहे सैकड़ों यात्रियों को हर महीने ज्यादा रुपये खर्च करके ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा था, लेकिन फिर से एमएसटी सुविधा शुरू होने से दैनिक रेल यात्रियों को काफी राहत मिली हैं। हालांकि वर्तमान में एमएसटी बनवाने वाले यात्रियों में काफी कमी आई हैं। जिसका मुख्य कारण जानकारी का अभाव माना जा रहा है। कोरोना से पहले हर महीने करीब 250 दैनिक यात्री एमएसटी की सुविधा का लाभ उठा रहे थे, जिनकी अब संख्या मात्र 40-50 रह गई हैं।
रोजाना सफर करने वालों को लाभ
ऐसे काफी यात्री है, जिन्हें काम के चलते रोजाना ट्रेन से सफर करना पड़ता है, लेकिन कोरोना के चलते सामान्य ट्रेनों का संचालन व एमएसटी बंद होने से उनको काफी परेशानी हो रही थी। उनको सफर करने के लिए रोज टिकट खरीदने के लिए जेब ढीली करनी पड़ रही थी, लेकिन फिर एमएसटी शुरू होने के बाद इन यात्रियों को काफी राहत मिली है।
नारनौल रेलवे स्टेशन पर तीन रूटों के लिए एमएसटी सुविधा
कोरोना काल के बाद रेलवे की ओर से नारनौल स्टेशन ने यात्रियों को तीन रूट पर एमएसटी यानी सीजन टीकट की सुविधा दी जा रही है। जिसमें नारनौल से रेवाड़ी, नारनौल से दिल्ली व नारनौल से रींगस रूट शामिल हैं। फिलहाल रेलवे की ओर से मासिक व तीन माह का एमएसटी बनाए जा रहे है। एक माह से एमएसटी के लिए नारनौल से रेवाड़ी के 270 रुपये, नारनौल से दिल्ली के 440 रुपये व नारनौल से रींगस के 355 रुपये लिए जा रहे है।
एमएसटी बनवाने वालों में आई कमी
रेलवे ने एमएसटी यानी मासिक सीजन टिकट पर यात्रा करने की सुविधा फिर से बहाल कर दी है। इस बारे में स्टेशन अधीक्षक मुनेश भार्गव ने बताया कि कोरोना काल में टे्रनें रद करने के साथ ही रेलवे ने एमएसटी पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसे दो महीने पहले बहाल कर दिया गया है। गत दो महीने में लगभग 90 से 100 एमएसटी बनाए गए हैं। इससे पहले हर महीने लगभग 200 से 250 एमएसटी बनवाए जाते थे।