हरियाणा के लिए अच्छी खबर : भुवनेश्वर से एयरलिफ्ट कराए चार टैंकर, नहीं रहेगी ऑक्सीजन की कमी

इनमें से दो टैंकर गुरुवार को और दो शुक्रवार को एयरलिफ्ट कराए गए हैं। भुवनेश्वर के अंगुल टाटा प्लांट से ऑक्सीजन के टैंकर कल पहुंच जाएंगे।;

Update: 2021-04-30 05:55 GMT

कोरोना के बीच हरियाणा के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने भुवनेश्वर से एयरलिफ्ट से ऑक्सीजन के चार टैंकर एयरलिफ्ट करवाए हैं। इनमें से दो टैंकर गुरुवार को और दो शुक्रवार को  एयरलिफ्ट कराए गए हैं। भुवनेश्वर के अंगुल टाटा प्लांट से ऑक्सीजन के टैंकर कल पहुंच जाएंगे। कल ऑक्सीजन के 4 टैंकर राउरकेला प्लांट से भी पहुंच रहे हैं।

उसके बाद हरियाणा में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन हो जाएगी। बता दें कि सीएम मनोहर लाल के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा का कोटा 70 मीट्रिक तक बढ़ाकर कुल 232 मीट्रिक टन किया गया है। गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर बैठक की थी।







Tags:    

Similar News