Passengers के लिए खुशखबरी : 3 साल से बंद पड़े लंबे रूटों पर एक मई से शुरू होगी रोडवेज सेवा

  • लुधियाना, हरिद्वार, दिल्ली, चंडीगढ़, हिसार सहित दूसरे इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रक्टि रूट होंगे बहाल
  • रोडवेज चालक, परिचालकों का ओवरटाइम बंद होने के बाद इन रूटों पर बस सेवा भी रोक दी गई थी
;

Update: 2023-04-30 10:13 GMT

Jind : जिले के यात्रियों के लिए अच्छा समाचार है। लगभग तीन साल से बंद पड़े लुधियाना, हरिद्वार, दिल्ली, चंडीगढ़, हिसार सहित दूसरे इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रक्टि रूटों पर बंद पड़ी रोडवेज बस सेवा अब एक मई से दोबारा शुरू होने जा रही है। रोडवेज चालक, परिचालकों का ओवरटाइम बंद होने के बाद इन रूटों पर बस सेवा भी रोक दी गई थी। जिसके बाद से इन रूटों पर बस सेवा बुरी तरह से प्रभावित हो रही थी।

अब परिवहन विभाग ने सशर्त ओवरटाइम शुरू किया है और जींद डिपो में नई बसें शामिल हो चुकी हैं। इसलिए इन बसों को दोबारा से शुरू करने का फैसला लिया गया है। इन बसों के शुरू होने के बाद यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। महाप्रबंधक ने संस्थान प्रबंधक व कार्य निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि वह एक मई से शुरू होने वाली बसों को प्राथमिकता देते हुए समयानुसार काउंटर पर लगवाना सुनिश्चित करें।

लंबे रूट बहाल होने से यात्रियों को होगा फायदा

सुबह साढ़े चार बजे चंडीगढ़ जाने वाली बस को वापसी में जींद बस स्टैंड पर रोहतक के लिए दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर काउंटर नंबर पांच पर समय निर्धारित किया गया है। यहां से हर दस मिनट में बस निर्धारित रूट पर चलेगी। वहीं सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर चंडीगढ़ जाने वाली बस का वापसी में जींद बस स्टैंड पर काउंटर नंबर पांच पर दोपहर दो बजकर 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। वहीं सुबह पांच बज कर दस मिनट पर जींद से दिल्ली के लिए बस काउंटर पर लगेगी। लुधियाना रात्रि ठहराव से पांच बजे चलने वाली बस को सुबह दस बजकर 20 मिनट पर जींद से दिल्ली के लिए काउंटर पर बस को लगाया जाएगा।

वहीं सुबह छह बजकर 20 मिनट पर जींद से दिल्ली के लिए काउंटर समय निर्धारित किया गया है। इसके अलावा लुधियाना रात्रि ठहराव से सुबह साढ़े पांच बजे चलने वाली बस को दस बजकर 40 मिनट के बाद जींद से दिल्ली के लिए रवाना होगी। वहीं सुबह साढ़े छह बजे जींद से हरिद्वार के लिए बस काउंटर पर लगेगी। सुबह दस बजे जींद से हिसार के लिए व दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर जींद से चंडीगढ़ रात्रि ठहराव के लिए बस चलेगी। चंडीगढ़ रात्रि ठहराव से आने वाली दोनों बसों को वापसी में जींद से हिसार के लिए बस चलेगी। रोहतक रात्रि ठहराव से आने वाली बस को छह बजकर 40 मिनट पर जींद से चंडीगढ़ के लिए व सुबह सात बजकर 50 मिनट पर जींद से गुरुग्राम के लिए बस काउंटर पर लगेंगी जो दस मिनट के बाद निर्धारित रूट के लिए रवाना होगी।

कल से चलेंगी कई रूटों पर बसें : डीआई

डीआई जसमेर ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके। इसके चलते ही यात्रियों के लिए यह बस शुरू की जा रही हैं। ओवरटाइम शुरू होने के बाद कई अंतररा'यीय व अंतर जिला रूट बहाल हो रहे हैं। लंबे टाइम से बंद पड़े कई रूटों पर एक मई से बस शुरू हो रही है।

यह भी पढ़ें : Fatehpur में साधू ने चाकू से वार कर युवक को मारा, मामूली कहासुनी पर दिया वारदात को अंजाम 

Tags:    

Similar News