घर का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी : सोनीपत जिले में बसेंगे 4 नए सेक्टर, एचएसवीपी की तैयारी शुरू

अगर सब कुछ सही रहता है तो इसी वर्ष के अंत तक चारों सेक्टरों के लिये कामकाज धरातल पर उतर जाएगा। जिले में चार नए सेक्टर आने से उन लोगों को भी फायदा होगा, जो अपने मकान या दुकान के लिये जमीन की तलाश कर रहे हैं। वहीं उन लोगों को भी एक अच्छा ऑप्शन मिलेगा जोकि अपनी पूंजी को इन्वेस्ट करने के मकसद से जमीन खरीदना चाहते हैं।;

Update: 2022-02-19 05:43 GMT

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

मौजूदा समय में जमीनों के दामों में चल रहे उछाल को भुनाने के लिये हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) भी आगे आ रहा है। प्लॉट बेचकर करोड़ों कमाकर अपना कर्जा चुकाने की जुगत में एचएसवीपी(HSVP) इसी साल जिले में चार नए सेक्टर फ्लोट करने की तैयारी में हैं। इन चार सेक्टरों में से दो सोनीपत शहर और दो गोहाना शहर में होंगे। इन चार सेक्टरों के लिए प्रपोजल भेजा जा चुका है, जिसमें से 1 सेक्टर काप्रपोजल अप्रूव्ड हो चुका है, वहीं बाकि के तीन सेक्टरों के प्रोजेक्ट अंडर अप्रूवल हैं। जिस सेक्टर का प्रपोजल प्रपोजल अप्रूव्ड हो चुका है, उसका एस्टीमेट भी भेजा जा चुका है। बता दें कि इन चारों सेक्टर के लिये 700 एकड़ से अधिक जमीन निर्धारित की गई है। जिसमें सोनीपत शहर के सेक्टरों के लिये 450 एकड़ जमीन निर्धारित है। अगर सब कुछ सही रहता है तो इसी वर्ष के अंत तक चारों सेक्टरों के लिये कामकाज धरातल पर उतर जाएगा। जिले में चार नए सेक्टर आने से उन लोगों को भी फायदा होगा, जो अपने मकान या दुकान के लिये जमीन की तलाश कर रहे हैं। वहीं उन लोगों को भी एक अच्छा ऑप्शन मिलेगा जोकि अपनी पूंजी को इन्वेस्ट करने के मकसद से जमीन खरीदना चाहते हैं।

सोनीपत में 5-6 तो गोहाना में 13-16

जिले में जो चार सेक्टर फ्लोट करने की तैयारी की जा रही है। इसमें से सेक्टर 5 व 6 सोनीपत में होंगे, वहीं 13 व 16 गोहाना में होंगे। सोनीपत के सेक्टर 5 व 6 के लिये 450 एकड़ जमीन निर्धारित की गई है। इनका लेयआउट प्लान अपू्रवल के लिये भेजा जा चुका है। वहीं गोहाना के सेक्टर 16 के लिये 138 एकड़ और सेक्टर 13 के लिये लगभग 150 एकड़ जमीन निर्धारित की गई है। इस तरह से चारों सेक्टरों के लिये 700 एकड़ से अधिक की जमीन पर काम किया जाएगा। गोहाना के सेक्टर 13 का लेयआउट प्लान भी अंडर अप्रवूल है। वहीं सेक्टर 16 का लेयआउट प्लॉट अपू्रव हो चुका है, इसका सेक्टर के संदर्भ में आगे की कार्रवाई करते हुए एस्टीमेट पास होने के लिये भेजा गया है।

16 करोड़ रुपये का भेजा गया है एस्टीमेट

गोहाना के सेक्टर 16 का लेयआउट प्लान पास होने के बाद ही एस्टीमेट भेजा गया है। इस एस्टीमेट में सड़कों, वॉटर सप्लाई, सीवर और बरसाती पानी की लाइन बिछाने का कुल खर्चा बताया गया है। एस्टीमेट के अलावा केवल इस सेक्टर को तैयार करने में तकरीन 16 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसमें सबसे बड़ा एस्टीमेट केवल सड़कों का है। 9.45 करोड़ रुपये खर्च कर सड़कें डेवलेप होंगी, वहीं वॉटर सप्लाई पर 2.78 करोड़ और 2 करोड़ रुपये बरसाती पानी की लाइन का अनुमानित खर्चा भेजा गया है। इसके अलावा सीवर लाइन पर 2.08 करोड़ रुपये का एस्टीमेट भेजा गया है। जैसे ही मुख्यालय से एस्टीमेट पास होकर आएगा, उसके बाद सेक्टर 16 के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा।

मालीय हालात सुधारने की है कोशिश

मौजूदा समय में आर्थिक संकट से जूझ रहा है। महकमे की मालीय हालात को सुधारने के लिये तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत एचएसवीपी मुख्यालय ये प्रदेश भर में एचएसवीपी कार्यालय के अंतर्गत आने वाली जमीन का ब्यौरा मांगा गया था। संपदा अधिकारी कार्यालयों से जमीन का ब्यौरा मिलने के बाद नए सेक्टर फ्लोट करने के लिये प्रपोजल मांगे गए थे। इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए सोनीपत में चार सेक्टर बसाने के लिये प्रपोजल भेजे गए थे। बता दें कि एचएसवीपी मौजूदा समय में हजारों करोड़ रुपये के कर्जे के तले काम कर रहा है, जिसके कारण विभागीय स्तर पर कर्मचारियों व अधिकारियों को दिक्कत उठानी पड़ रही है।

जिले में चार सेक्टरों का लेयआउट प्लान भेजा गया है था। सोनीपत में सेक्टर 5 व 6, गोहाना में सेक्टर 13 का लेयआउट प्लान अभी मंजूर नहीं हुआ। गोहाना के सेक्टर 16 का लेयआउट प्लान मंजूर हो गया था, अभी सड़कों, सीवर और अन्य जरूरी चीजों के लिये एस्टीमेट भेजा गया है। जल्द ही इन सेक्टरों के लिये जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया जाएगा। पवन कुमार, एक्सईएन, एचएसवीपी, सोनीपत

Tags:    

Similar News