ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी : बिजली बिलों का डिजिटल माध्यम से भुगतान पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि
डिजिटल माध्यम से बिजली बिलों के भुगतान को बढावा देते हुए ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की है।;
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने डिजिटल माध्यम से बिजली बिलों के भुगतान को बढावा देते हुए ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं द्वारा अपने बिजली बिलों का डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर निगम द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक पी.सी. मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत निगम क्षेत्र के प्रत्येक ऑप्रेशन उपमंडल में प्रत्येक तिमाही पर पांच चयनित ग्रामीण उपभोक्ताओं को 2100 रुपये प्रति उपभोक्ता प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। सम्बन्धित उपमंडल अधिकारी/ऑप्रेशन चयनित उपभोक्ताओं को सार्वजनिक रूप से गांव के स्कूल, चौपाल, पंचायत घर में पुरस्कार राशि का वितरण पारदर्शी तरीके से करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस प्रोत्साहन योजना में केवल वही ग्रामीण बिजली उपभोक्ता पात्र होंगे, जिन्होंने अपने नवीनतम बिजली बिल का भुगतान किसी भी डिजिटल माध्यम जैसे कि नेट-बैंकिंग, BHIM/UPI, RTGS/NEFT, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या किसी भुगतान एप के द्वारा किया गया हो।
उन्होंने बताया कि डीएचबीवीएन के सभी श्रेणी के उपभोक्ता उपरोक्त डिजिटल माध्यमों से अपने बिजली बिल का भुगतान बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के घर बैठे किसी भी समय अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप अथवा कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। डीएचबीवीएन उपभोक्ताओं से भी अपील करता है कि बिजली बिलों का समय पर भुगतान करते रहें, जिससे उन्हें जुर्माने से छुटकारा मिलेगा तथा निगम उपभोक्ताओं के लिए और बिजली सुविधाएं देने में सक्षम होगा।