गन्ना उत्पादकों के लिए खुशखबरी, पेराई सत्र एक सप्ताह पहले शुरू होगा

गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याओं को जानने के लिए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने सोनीपत शुगर मिल में ऑनलाइन तरीके से किसानों व मिल के अधिकारियों के साथ बैठक की है।;

Update: 2021-07-29 08:52 GMT

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

मेरा पानी-मेरी विरासत योजना को किसान अपनाने में आगे बढ़ रहे हैं। जिसके चलते मिल के पेराई सत्र को नंवबर माह के पहले सप्ताह में शुरू करने के दिशा-निर्देश सहकारिता मंत्री द्वारा सहकारिता शुगर मिल सोनीपत मिल के एमडी व अधिकारियों को दिए हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों ने धान की खेती से तोबा कर गन्ने की फसल में अपनी दिलचस्पी दिखाई हैं। जिले में गन्ना उगाने का रकबा इस बार बढ़ गया हैं। गत दिनों से मिल का रिपेरिंग का काम युद्ध स्तर पर चल रहा हैं। समय से पहले मिल शुरू होने से गन्ना उत्पादकों को राहत मिलेगी।

बता दें कि गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याओं को जानने के लिए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने सोनीपत शुगर मिल में ऑनलाइन तरीके से किसानों व मिल के अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में सोनीपत शुगर मिल के एमडी सुरेन्द्र दून, प्रोग्राम मैनेजर राकेश कुमार, चीफ इंजीनियर डीएस पहल सहित करीब आधा दर्जन किसान मौजूद रहे। बैठक के दौरान किसानों ने बताया कि मौजूदा समय में मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत बड़ी संख्या में किसानों ने धान की खेती छोड़कर गन्ना उगाया है। सोनीपत मिल क्षेत्र में पिछले साल की अपेक्षा इस बार गन्ने का रकबा अधिक है। समय पर गन्ने की पेराई न होने पर उन्हें कई प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ती है। जिसके बाद सहकारिता मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि किसानों की इस समस्या का समाधान किया जाएगा। इस संबंध में बातचीत करते हुए सोनीपत शुगर मिल एमडी सुरेन्द्र दून ने कहा कि किसानों के पूरे गन्ने की पेराई समय पर हो सके, इसके लिए एक सप्ताह पहले ही पेराई सत्र की शुरुआत करने पर विचार किया जा रहा हैं।

सितंबर तक होगा रिपेरिंग का काम पूरा

शुगर मिल के कर्मचारी व अधिकारियों ने गत माह पहले ही मिल के कारखाने की रिपेरिंग का काम शुरू कर दिया था। समय से पहले रिपेरिंग का कार्य शुरू करने के चलते नंवबर माह के पहले सप्ताह में पेराई सत्र शुरू किया जा सकेगा। किसानों ने ब्रेक डाउन की घटना पर चिंता जताई तो बैठक में बताया गया कि इस बार मिल में चीफ इंजीनियर का पद खाली नहीं है। इसका फायदा मिलेगा। समय रहते तकनीकि खराबी के बारे में जानकारी मिल सकेगी व उसे जल्द दूर किया जा सकेगा।

किसानों के साथ ऑनलाइन बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना : मिल कारखाने का रिपेरिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा हैं। बुधवार को सहकारिता मंत्री डां बनवारी लाल ने किसानों के साथ ऑनलाइन बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना है। इस बार गन्ने का रकबा अधिक है। किसानों के गन्ने की समय पर पेराई हो सके, इसके लिए इस बार पेराई सत्र जल्द शुरू करने का फैसला किया गया है। मिल में काफी दिनों पहले इंजीनियर का पद भरा जा चुका हैं। जिसका लाभ पेराई सत्र में देखने को मिलेगा। - सुरेन्द्र दून, एमडी, शुगर मिल सोनीपत।


Tags:    

Similar News