हरियाणा के यात्रियों के लिए खुशखबरी: मेट्रो से राजौरी गार्डन, दिल्ली कैंट, आजादपुर व सरोजनी नगर जाना होगा आसान

मेट्रो यात्रियों ( Metro passengers) को इधर-उधर भटक कर कई गाडि़यां बदलनी नहीं होंगी। यात्री पंजाबी बाग से ही गाड़ी बदलकर पिंक लाइन रूट के स्टेशनों पर आ-जा सकेंगे।अगले साल तक यह इंटरचेंज हॉल्ट स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी खास बात ये है कि लोग गाड़ियां तो बदल सकेंगे, लेकिन बाहर से कोई स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेगा।;

Update: 2020-10-19 06:31 GMT

मनीष कुमार : बहादुरगढ़

दिल्ली के पंजाबी बाग में बन रहे मेट्रो(Metro) के पहले इंटरचेंज हॉल्ट से हरियाणा के लाखों यात्रियों (Passengers) को लाभ मिलेगा। इस हॉल्ट के बनने से राजौरी गार्डन, दिल्ली कैंट, आजादपुर, एनएसपी व सरोजनी नगर जाने वाले यात्रियों को इधर-उधर भटक कर कई गाड़ियां बदलनी नहीं होंगी। यात्री पंजाबी बाग से ही गाड़ी बदलकर पिंक लाइन रूट के स्टेशनों पर आ-जा सकेंगे। हालंकि कोरोना के कारण बीच में काफी समय तक काम रुक गया था, लेकिन अब काम चालू है। अगले साल तक यह इंटरचेंज हॉल्ट स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी खास बात ये है कि लोग गाड़ियां तो बदल सकेंगे, लेकिन बाहर से कोई स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

दरअसल, यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अक्सर कुछ न कुछ नए व जरूरी कदम उठाती रहती है। कुछ समय पहले डीएमआसी ने ग्रीन और पिंक लाइन को जोड़ने के लिए कदम उठाया था। इसके लिए पंजाबी बाग में इंटरचेंज हॉल्ट स्टेशन का निर्माण शुरू किया गया। वर्ष 2020 के अंत तक इस इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण पूरा होना था लेकिन कोरोना के कारण काम रुक गया। अब फिर से काम चालू हो चुका है। वर्ष 2021 के मध्य बाद इसका निर्माण पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।

यह दिल्ली का पहला ऐसा स्टेशन होगा, जहां यात्री गाड़ी तो बदल सकेंगे, लेकिन बाहर से कोई स्टेशन में प्रवेश नहीं कर पाएगा

इसकी खास बात ये होगी कि है कि यह दिल्ली का पहला ऐसा स्टेशन होगा, जहां यात्री गाड़ी तो बदल सकेंगे, लेकिन बाहर से कोई स्टेशन में प्रवेश नहीं कर पाएगा। प्लेटफार्म स्टील के बनाए जाएंगे, जिसकी लंबाई 155 मीटर होगी। जबकि लगभग 230 मीटर लंबा फुटओवर ब्रिज भी बनेगा। यह ब्रिज ग्रीन लाइन पर निमार्णाधीन हॉल्ट स्टेशन व पिंक लाइन के स्टेशन से जुड़ा होगा। दो बड़े लिफ्ट व एस्केलेटर लगाए जाएंगे, ताकि यात्री हॉल्ट स्टेशन पर उतरकर आसानी से मेट्रो बदल सकें। इसका निर्माण पूरा होने पर बहादुरगढ़ व मुंडका की तरफ से ग्रीन लाइन की मेट्रो में सफर करने वाले यात्री पंजाबी बाग में मेट्रो बदलकर पिंक लाइन की मेट्रो में सफर कर सकेंगेे। इसी तरह पिंक लाइन के यात्री भी ग्रीन लाइन की मेट्रो पकड़ सकेंगे।

लाखों लोगों को होगा लाभ

डीएमआरसी का यह कदम हरियाणा के लाखों लोगों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगा। दरअसल, बहादुरगढ़ से बड़ी तादाद में लोग पढ़ाई, नौकरी या बिजनेस के सिलसिले में दिल्ली आते-जाते हैं। बहादुरगढ़ ही नहीं बल्कि झज्जर, रोहतक सहित आसपास के गांवों-कस्बों के लोग भी ग्रीन लाइन (बहादुरगढ़-कीर्तिनगर-इंद्रलोक) के जरिए दिल्ली के लिए सफर तय करते हैं। दिल्ली कैंट, सरोजनी नगर, शालीमार बाग, शकूरपुर, राजौरी गार्डन, साउथ कैंपस, लाजपत नगर, कड़कड़डूमा, एनएसपी, आजाद पुर, ईएसआई अस्पताल आदि स्टेशन ऐसे हैं, जहां रोजाना आने-जाने वालों की संख्या ज्यादा है। ये सभी स्टेशन मेट्रो की पिंक लाइन पर है और यहां तक पहुंचने के लिए ग्रीन लाइन के यात्रियों को अलग-अलग स्टेशनों से दो से तीन गाडि़यां बदलनी पड़ जाती है। ऐसी स्थिति में समय काफी खराब हो जाता है। जैसे किसी यात्री को आजादपुर जाना होता तो उसे इंद्रलोक से गाड़ी रेड लाइन की गाड़ी में सवार होना पड़ता है। फिर एनएसपी से पिंक लाइन की मेट्रो में सवार होना पड़ता है। ऐसी ही कुछ स्थिति दिल्ली कैंट, साउथ कैंपस, ईएसआई अस्पताल बसई दारापुर सहित अन्य स्टेशनों के यात्रियों को होती है।

दैनिक यात्री राहुल, विनोद और मोहित ने कहा कि पंजाबी बाग में बनने वाला यह इंटरचेंज स्टेशन लाखों यात्रियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। इससे समय की काफी बचत होगी। इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा। उम्मीद है जल्द ही इसका निर्माण पूरा हो जाएगा, ताकि हमें आने जाने में सुविधा हो।

Tags:    

Similar News