खुशखबरी : हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दिवाली से पहले गिफ्ट, DA में 4% बढ़ोतरी का ऐलान
सीएम मनोहर लाल ने हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीड़ितों की पेंशन 10000 रुपए से बढ़ाकर 15000 रुपए करने का ऐलान किया।;
मुख्यमंत्री मनाेहर लाल (CM Manohar Lal) ने दीपावली से पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए केंद्र की तर्ज पर 4 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की घोषणा की है। अब सरकारी कर्मचारियों का डीए 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा। अब 1 जुलाई, 2023 से हरियाणा के लगभग साढ़े 3 लाख कर्मचारियों को भी अतिरिक्त 4 प्रतिशत डीए का लाभ मिलेगा।
इसके अलावा उन्होंने हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीड़ितों की पेंशन 10000 रुपए से बढ़ाकर 15000 रुपए करने का ऐलान किया। प्रदेश सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आज परिवार पहचान पत्र के डाटा के आधार पर 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 42,431 लोगों की वृद्धावस्था सम्मान पेंशन बनाई गई है। उन्होंने कहा कि पीपीपी के बनने से अब लोगों की सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।
आशा वर्करों के मानदेय में 2100 रुपये की बढ़ोतरी
वहीं सीएम ने आशा वर्कर के मानदेय में 2100 रुपये की बढ़ोतरी करने की आधाकारिक घोषणा के साथ ही मेयर, डिप्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, जिला परिषद, निकाय समिति, पंचायत समिति के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने आज से प्राण वायु देवता पेंशन योजना के तहत 3810 पेड़ों की पेंशन शुरू की। जिन भूमि मालिकों की जमीन में 75 साल से पुराने पेड़ हैं उन्हें वार्षिक 2750 रुपये पेंशन दी जाएगी ताकि इन पेड़ों की सही से देखभाल की जा सके। 5 जून को इन पेड़ों की पूजा के कार्यक्रम किए जाएंगे।
नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर, अध्यक्ष सहित सदस्यों के मानदेय में की उल्लेखनीय बढ़ोतरी
मनोहर लाल ने कहा कि नगर निगमों के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, काउंसलर्स, नगर परिषद के अध्यक्षों सहित सदस्यों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें मानदेय बढ़ाने पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि पहले मेयर को 20,500 रुपये मासिक मानदेय मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 30,000 रुपये किया गया है। इसी प्रकार, सीनियर डिप्टी मेयर को मानदेय 16,500 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये, डिप्टी मेयर का मानदेय 13,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये तथा पाषर्दों का मानदेय 10,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष का मानदेय 10,500 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये, पार्षदों का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये किया गया है। नगर समितियों के अध्यक्ष का मानदेय 6,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 4,500 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये तथा पार्षदों का मानदेय भी 4,500 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये किया गया है।
जिला परिषद के अध्यक्षों का मानदेय 10,000 रुपये से बढ़कर हुआ 20,000 रुपये
मुख्यमंत्री ने जिला परिषद के अध्यक्षों का मानदेय 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये और सदस्यों का मानदेय 3,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये किया गया है। इसके अलावा, पंचायत समिति के अध्यक्षों का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 3,500 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये तथा सदस्यों का मानदेय 1,600 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये किया गया है।