झुग्गीवासियों के खुशखबरी : फ्लैट आवंटन के लिए मांगे आवेदन
झुग्गीवासियों को आवेदन करने के लिए कहा गया है। ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अब कर सकते हैं। इसके लिए 9 नवंबर अंतिम तारीख है।;
फरीदाबाद। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने आशियाना स्कीम के तहत झुग्गीवासियों को फ्लैट देने के लिए आवेदन मांगे हैं। प्राधिकरण के पास आशियाना स्कीम के तहत सेक्टर-56, 56, और 62 में करीब 300 फ्लैट खाली हैं जिनका ड्रा किया जाएगा।
प्राधिकरण के प्रशासक प्रदीप दहिया ने बताया कि सेक्टर-5 में आजाद नगर कालोनी में बसे हुए झुग्गीवासियों को आवेदन करने के लिए कहा गया है। ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अब कर सकते हैं। इसके लिए 9 नवंबर अंतिम तारीख है। इसके बाद आवेदनों की जांच की जाएगी। फिर ड्रा की तारीख तय की जाएगी।
आवेदन पत्र जमा करने के लिए प्राधिकरण कार्यालय का कमरा नंबर 208 तय किया गया है। इसके लिए प्राधिकरण के उपाधीक्षक ईश्वर सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।