मकान और अस्पताल से चोरी हुआ लाखों का सामान
कमला नगर में मकान के ताले तोड़कर चोर कैश और जेवर चोरी कर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिवाजी कालोनी पुुलिस को दी शिकायत में ज्योति पत्नी सुनील कुमार निवासी कमला नगर ने बताया कि वह कालोनी में किराए पर रहते हैं।;
रोहतक। कमला नगर में मकान के ताले तोड़कर चोर कैश और जेवर चोरी कर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिवाजी कालोनी पुुलिस को दी शिकायत में ज्योति पत्नी सुनील कुमार निवासी कमला नगर ने बताया कि वह कालोनी में किराए पर रहते हैं। छह दिसम्बर की शाम को वह मायका चली गई थी। इसके बाद वह स्कूल में चरखी दादरी ड्यूटी के लिए चली गई। वह शाम को वापस घर आई तो उसकी मां बेटे को स्कूल से लेकर आई हुई थी। इस दौरान उनके मकान के ताले टूटे मिले। चोरी सोने चांंदी के जेवर समेत दस हजार कैश चाेरी कर ले गए।
इधर दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल से ओटी का सामान और कैश चोरी कर लिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुुलिस को दी शिकायत में डॉक्टर गौरव ने बताया कि वह अस्पताल में ओर्थाे डिपार्टमेंट में काम करते हैं। अस्पताल में उनका ओटी का सामान रखा हुआ था। वह छह दिसम्बर को ओटी में गए तो देखा कि सामान चोरी हो चुका है। चोर उनके 90 हजार समेत सात लाख का सामान चोरी करके ले गए। उन्होंने फुटेज चैक की तो पाया कि अस्पताल के पूर्व कर्मचारी और अन्य कई व्यक्ति बेसमेंट से अस्पताल में आए हैं। उन्होंने छह आरोपितों के नाम भी पुुलिस को बताए हैं।