फर्जीवाड़ा : 49 साल में ही लगवा ली बुढ़ापा पेंशन, अब केस दर्ज
बुढ़ापा पेंशन स्कीम के तहत योग्य नहीं था लेकिन आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभाग को गुमराह करते हुए अपनी पेंशन लगवा ली और आरोपी आज तक पेंशन लेता रहा। वहीं पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।;
हरिभूमि न्यूज : अंबाला (बराड़ा)
गांव दादूपुर की पूर्व महिला सरपंच के पति द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 49 साल की उम्र में ही बुढ़ापा पेंशन लगवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला सरपंच पति सिंग राम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
गांव के ही विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकयत में बताया कि उसके गांव के रहने वाले सिंग राम ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर 49 साल की कम आयु में अपनी बुढ़ापा पेंशन लगवा ली और लगभग सात साल तक बुढ़ापा पेंशन का लाभ लेता रहा। पुलिस ने लगभग ढाई माह की जांच के बाद विनोद कुमार की शिकायत पर सिंग राम के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
शिकायकर्ता विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि आरोपी सिंग राम की पत्नी गुलजारो देवी लगभग 20 साल पहले गांव की सरपंच थी। 2014 में आरोपी सिंग राम की आयु स्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार 49 साल थी। वह 2014 में बुढ़ापा पेंशन स्कीम के तहत योग्य नहीं था लेकिन आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभाग को गुमराह करते हुए अपनी पेंशन लगवा ली और आरोपी आज तक पेंशन लेता रहा। सिंग राम ने बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन करते समय अपनी आयु 61 वर्ष दर्शाई है। पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।