सरकार की किसानों से अपील : 17 और 18 अप्रैल को मंडी में ना आएं
19 अप्रैल से गेहूं की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्व की भांति जारी रहेगी।;
हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों से आग्रह किया गया है कि किसान शनिवार (17 अप्रैल) और रविवार (18 अप्रैल) को मंडियों में गेहूं लेकर न आएं। इन दोनों दिनों में गेहूं की खरीद नहीं करने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने किसानों से सहयोग करने की अपील की है ताकि इन दो दिनों में मंडियों से उठान का कार्य तेजी से किया जा सके। इनके बाद 19 अप्रैल से गेहूं की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्व की भांति जारी रहेगी।