सरकारी भवनों के पास भी फायर एनओसी नहीं है, नोटिस
इन भवनों के संचालकों को पहला नोटिस 30 दिन का भेजा है। इसके बाद दूसरा नोटिस 15 दिन और तीसरा नोटिस सात दिन का भेजा जाएगा। इसके बाद भी फायर एनओसी नहीं ली जाती तो अंतिम चौथा नोटिस 24 घंटे का दिया जाएगा। इस समयावधि के बाद भवन को सील किया जाएगा।;
हरिभूमि न्यूज : नारनौल
फायर विभाग के सर्वे में खुलासा हुआ है। नारनौल शहर में 57 ऐसे भवन है, जिन्होंने फायर एनओसी नहीं ली है। इसमें नौ बैंक, सात मैरिज पैलेस, छह होटल, चार हॉस्पिटल, दो स्कूल भी शामिल है। यहीं नहीं, नागरिक अस्पताल व शहर की दोनों आईटीआई (महेंद्रगढ़ रोड स्थित आईटीआई व पुरानी कचहरी मोड स्थित महिला आईटीआई) भवन जान जोखिम से भरे है। इन सरकारी भवनों के पास भी फायर एनओसी नहीं है। इन भवनों के संचालकों को पहला नोटिस 30 दिन का भेजा है। इसके बाद दूसरा नोटिस 15 दिन और तीसरा नोटिस सात दिन का भेजा जाएगा। इसके बाद भी फायर एनओसी नहीं ली जाती तो अंतिम चौथा नोटिस 24 घंटे का दिया जाएगा। इस समयावधि के बाद भवन को सील किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने यह भेजे नोटिस
जिला नगर आयुक्त डा. जेके आभीर की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि नगर परिषद के दमकल केंद्र की ओर से मौका निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आप द्वारा नेशनल बिल्डिंग कोड ऑफ इंडिया, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट=2005 (53 ऑफ 2005), दी फैक्ट्रीज एक्ट 1948 (एक्ट 63 ऑफ 1948), पंजाब फैक्ट्री रूल्ज 1952 व हरियाणा फॉयर सर्विस एक्ट 2009 के अंतर्गत आप द्वारा कार्यालय में फायर संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना एवं अग्नि सुरक्षा प्रबंध करना अति आवश्यक है, परंतु़ आप द्वारा कार्यालय से कोई भी अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया हैं तथा ना ही आप द्वारा प्रतिवर्ष अनापत्ति प्रमाण पत्र को रिन्यु करवाया गया है तथा निरीक्षण के दौरान आपके द्वारा अग्नि सुरक्षा के उचित प्रबंध भी नहीं किया गया है।
इस नोटिस के माध्यम से लिखा जाता है कि अपने भवन/परिसर में सुरक्षा के निर्धारित उपकरण स्थापित करवाएं तथा ऑनलाइन अपना फायर एनओसी लेना अगले 30 दिनों के अंदर सुनिश्चित करें अन्यथा हरियाणा फायर सर्विस एक्ट 2009 के पैरा 22 एवं 30 के अंतर्गत नियमानुसार सिलिंग/जुर्माना की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इन्हें थमाया नोटिस
बैंक : इंडियन बैंक, एक्सिस बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बडोदा, एचडीएफसी बैंक, पीएनबी बैंक महेंद्रगढ़ रोड, कैनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी बैंक हॉस्पिटल के सामने
मैरिज पैलेस : गणपति मैरिज पैलेस, राधा-कृष्ण मैरिज पैलेस, सीएल फार्म हाउस, सरस्वती मैरिज पैलेस, शुभम मैरिज पैलेस, न्यू सिटी मैरिज पैलेस, अशोका प्लाजा एंड मैरिज पैलेस, शिवा मैरिज पैलेस व राजा गार्डन
होटल : देव होटल, होटल सनप्लाजा, होटल पैरालाइस, होटल सोनी, छिप्पी होटल, मिलन होटल
हॉस्पिटल : दुर्गा हॉस्पिटल, वर्मा हॉस्पिटल, अपार हॉस्पिटल, बजाज हॉस्पिटल, यादव नर्सिंग होम, आहूजा हॉस्पिटल, मक्कड़ हॉस्पिटल