72 घंटे में पेमेंट के सरकार के दावे झूठे, आढ़तियों का 10 करोड रुपये बकाया
मंडी के आढ़तियों ने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द मंडी में आढ़तियों के पैसों का भुगतान करवाएं ताकि आढ़ती किसानों को उनकी फसल का भुगतान कर सकें ।;
हरिभूमि न्यूज : करनाल (तरावडी)
आढ़तियों का धान का लगभग 10 करोड़ रूपया बकाया है। सरकार के 72 घंटे मे पेमेंट के सभी दावे झूठे हो गये हैं। धान का सीजन लगभग खत्म हो चुका है लेकिन आज तक मंडी में धान की सरकारी खरीद के पैसे अभी तक आढ़तियों को नहीं मिल पाए। सरकार द्वारा खरीदे गये धान का बकाया पैसे का भुगतान ना होने पर आढतियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लगभग दो महीने होने वाले है लेकिन अभी तक सरकार से बकाया पेमेंट नही आ रही। सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदी गई धान के पैसे अभी तक आढ़तियों को व किसानों को पैसे ना मिलने का कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तरावड़ी मंडी ऐसोसिएशन के सरक्षंक शीशपाल गुप्ता ने बताया कि सरकारी एजेंसियां की तरफ मंडी के 10 करोड़ के लगभग बकाया खड़ा है। अभी तक आढ़तियो के खाते में पैसे नहीं आये। धान की बात तो छोड़ें गेहूं की मजदूरी का पैसा भी अभी तक मंडी के आढतियों का बकाया खड़ा है। उसका भी अभी तक भुगतान नही हो पाया। इस मामले में हम कई बार खाद्य आपूर्ति विभाग से बात कर चुके हैं लेकिन कोई ठोस उत्तर नहीं मिल रहा। सरकार बार बार यह कहती है कि किसानों के पैसे खातों मे आयेगे लेकिन अभी तक आड़तियों के पैसे आ नही रहे किसानों के कैसे भेजेगी सरकार।
मंडी के आढ़तियों ने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द मंडी में आढ़तियों के पैसों का भुगतान करवाएं ताकि आढ़ती किसानों को उनकी फसल का भुगतान कर सकें । इस अवसर पर राजेश सिंगला, टोनी गर्ग, राणा पधाना, कमलेश गुप्ता, यश पाल शर्मा, यशपाल राणा, संदीप गुप्ता सहित कई आढती मौजूद थे।