बजट सत्र : किसानों पर लाठीचार्ज के आरोपों को सरकार ने किया खारिज, पढ़ें विधानसभा की कार्यवाही
मंत्री कंवरपाल ने किसानों पर लाठीचार्ज किये जाने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस से पूछा है कि बताया जाए कि लाठीचार्ज कहां पर हुआ? उन्होंने कहा कि अगर लाठीचार्ज हुआ होगा तो किसी को चोट भी आई होगी ,आप उसका मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करें।;
चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने किसानों पर लाठीचार्ज किये जाने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस से पूछा है कि बताया जाए कि लाठीचार्ज कहां पर हुआ? उन्होंने कहा कि अगर लाठीचार्ज हुआ होगा तो किसी को चोट भी आई होगी ,आप उसका मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करें। शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक किरण चौधरी को उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर घेरते हुए उन्हें कठघरे में खड़ा किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि लाठीचार्ज का इतिहास कांग्रेस का रहा है।
लोगों को नहीं होने देंगे किसी भी तरह की दिक्कत : परिवहन मंत्री
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा प्रदेश में जरूरत के हिसाब से पर्याप्त संख्या में बसें चलवाई जाएंगी और लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मूलचंद शर्मा ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सदन को अवगत करवाया कि पृथला विधानसभा क्षेत्र में पलवल से अमरपुर, मोहना, छायंसा, अटेली से बल्लभगढ़, बल्लभगढ़ से समयपुर करनेरा, सिकरोना, भानकपुर, नोहला तथा सेहराला, पृथला से पलवल मार्गों पर बस सेवा पहले से ही चलाई जा रही हैं। परिवहन मंत्री ने बताया कि वर्तमान में परिवहन समिति की 18 और राज्य परिवहन की 19 बसों का पृथला विधानसभा हलके के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में संचालन करवाया जा रहा है। इनमें फरीदाबाद डिपो की 17 और पलवल डिपो की 2 बसें शामिल हैं।
बरौदा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी : डिप्टी सीएम
हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बरोदा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जायेगी । डिप्टी सीएम, जिनके पास विकास एवं पंचायत विभाग का प्रभार भी है, आज विधानसभा में बरोदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारा कुछ गांवों में गंदे पानी की निकासी से संबंधित पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बरोदा विधानसभा क्षेत्र के गांव बुटाना, गंगाना, शामड़ी, चिड़ाना तथा मुडलाना में 'रिवर यमुना एक्शन प्लान' तथा 'स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण' योजना के दूसरे फेज के तहत काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट की लागत 2.80 करोड़ रुपये है। इसी प्रकार, गांव भावड़ व रिंढ़ाना में 'रिवर यमुना एक्शन प्लान' के तहत ही गंदे पानी की निकासी का एस्टीमेट बनाया गया है और इन कार्यों पर 1.85 करोड़ रुपये लागत आएगी। विकास कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। उन्होंने आगे जानकारी दी कि गांव कथुरा, बरोदा, भावड़, घरड़वाल, तथा रिंढ़ाना में अतिरिक्त कार्य करवाने के लिए शीघ्र ही ई-टैंडर करवाए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने सदन में प्रश्नकर्ता विधायक को आश्वासन दिया कि बरोदा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से करवाया जाएगा।