Good News : हरियाणा में कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार ने दिया तोहफा, महंगाई भत्‍ता 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28% किया

मनोहर सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ होगा। 1 जुलाई, 2021 से बढ़ी हुई दर लागू होगी।;

Update: 2021-07-24 09:32 GMT

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्र सरकार की तर्ज पर महंगाई भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की है। मनोहर सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ होगा। 1 जुलाई, 2021 से बढ़ी हुई दर लागू होगी। कोविड-19 महामारी की वजह से एक  महंगाई भत्‍ते पर लगी हुई थी। 


सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते में, 1 जनवरी, 2020, 1 जुलाई, 2020 और 1 जनवरी, 2021 से देय महंगाई दर भी शामिल है। प्रवक्ता ने बताया कि महंगाई दर में बढ़ोतरी से राज्य के लगभग 2.85 लाख सरकारी कर्मचारियों तथा 2.62 लाख पेशनरों को लाभ होगा। इससे राज्य सरकार के खजाने पर प्रति माह लगभग 210 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

Tags:    

Similar News