माजरा एम्स का जल्द शिलान्यास कराने को तैयार सरकार, शेष जमीन की रजिस्ट्री के लिए नहीं रहेगा इंतजार

  • सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल ने कहा-सीएम जल्द शिलान्यास कराने को तैयार, जल्द आवश्यक औपचारिकताएं कराई जाएंगी पूरी
  • केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और सीएम मनोहरलाल से इस संदर्भ में बात कर चुके हैं
;

Update: 2022-09-04 06:18 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल ने कहा कि माजरा में एम्स का शिलान्यास कराने के लिए उनकी सीएम से बात हो चुकी है। सीएम ने अभी तक सरकार के नाम हो चुकी जमीन से ही शिलान्यास कराने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने की बात कही है। बची हुई जमीन की रजिस्ट्रियां बाद में होती रहेंगी। डा. बनवारीलाल रविवार को जिला सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि एम्स के लिए जमीन सरकार के नाम कराने की प्रक्रिया का थोड़ा सा हिस्सा शेष है। लगभग 20 एकड़ जमीन के मालिक नाबालिग और बाहर रहने वाले लोग हैं, लेकिन शिलान्यास के रास्ते में यह बाधा नहीं बनेगी। वह चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और सीएम मनोहरलाल से इस संदर्भ में बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहरलाल की ओर से प्रदेश के सभी हिस्सों में समान रूप से विकासकार्य कराए जा रहे हैं। जिले को उन्होंने करीब 98 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी है। इनमें शिलान्यास और उद्घाटन शामिल हैं।

कांग्रेस के महंगाई पर हल्ला बोल को लेकर उन्होेंने कहा कि विपक्ष का कार्य सरकार का विरोध करना है। महंगाई परिस्थितियों के आधार पर निर्भर करती है। किसी चीज की मांग अधिक और आपूर्ति कम होने पर उसके दाम बढ़ना स्वाभाविक है। ऐसे में कांग्रेस का विरोध फालतू की एक्सरसाइज है। प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से कराए जा रहे विकासकार्य कांग्रेस को हजम नहीं हो पा रहे हैं। यह पार्टी अब अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।

Tags:    

Similar News