सब्जियों की फसल में स्टेकिंग के लिए 50 से 90 % अनुदान देगी सरकार, यहां करें आवेदन

सब्जियों की खेती में स्टैकिंग ऐसी विधि है, जिसे अपनाकर किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं। इस विधि द्वारा मुनाफा और फसलों की पैदावार भी अधिक होती है।;

Update: 2021-10-18 13:49 GMT

हरियाणा सरकार द्वारा सब्जियों में बांस स्टैकिंग व लोहे की स्टैकिंग का प्रयोग करने के लिए किसानों को 50 से 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बागवानी पोर्टल https://hortharyanaschemes.in ऑनलाइन आवदेन करना होगा। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आधुनिक युग में खेती में नई-नई तकनीकों का आविष्कार किया जा रहा है। सब्जियों की खेती में स्टैकिंग ऐसी विधि है, जिसे अपनाकर किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं। इस विधि द्वारा मुनाफा और फसलों की पैदावार भी अधिक होती है।

उन्होंने बताया कि बांस स्टैकिंग व लौह स्टैकिंग पर अलग-अलग अनुदान दिया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा बांस स्टैकिंग की 62,500 रुपए प्रति एकड़ लागत पर 31250 से लेकर 56250 रुपए तथा लौह स्टैकिंग की एक लाख 41 हजार रुपए प्रति एकड़ लागत पर 70500 से लेकर एक लाख 26 हजार रुपए तक अनुदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों तरह की स्टैकिंग पर अधिकतम अनुदान क्षेत्र एक से 2.5 एकड़ है। प्रवक्ता ने बताया कि 'स्टैकिंग' तकनीक से पहले किसान पुरानी तकनीक से ही सब्जियों और फलों की खेती करते थे। लेकिन अब किसान इस तकनीक का इस्तेमाल कर खेती कर रहे हैं क्योंकि यह बहुत ही आसान है। इस तकनीक में बहुत ही कम सामान का प्रयोग होता है। इसमें बांस व लोहे के सहारे तार और रस्सी का जाल बनाया जाता है।

Tags:    

Similar News