दादरी जिले के प्रत्येक गांव में ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. राहुल नरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने दो अक्टूबर को ग्राम दर्शन पोर्टल की शुरूआत की थी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच थी कि देश को सुदृढ़ व विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ग्राम ईकाई से इसकी शुरूआत करनी होगी।;

Update: 2020-12-15 08:46 GMT

हरिभूमि न्यूज:चरखी दादरी। ग्रामीण विकास को आमजन की अपेक्षा के अनुसार गति एवं सही दिशा प्रदान करने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल (Gram Darshan Portal) पर कोई भी व्यक्ति अपना सुझाव या शिकायत दे सकता है। यह शिकायत एक दिन बाद स्वत सीएम विंडो में तब्दील हो जाती है।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. राहुल नरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दो अक्टूबर को ग्राम दर्शन पोर्टल की शुरूआत की थी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच थी कि देश को सुदृढ़ व विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ग्राम ईकाई से इसकी शुरूआत करनी होगी। उनके इसी दृष्टिकोण के अनुसार यह पोर्टल बनाया गया है।

सरपंच व ग्राम सचिव को भेजा लिंक

जिला कार्यक्रम प्रबंधक जसवीर सिंह ने इस योजना के बारे में बताया कि दादरी की 166 ग्राम पंचायतों का ग्रामदर्शन पोर्टल बना कर उसका लिंक सरपंच एवं ग्राम सचिव को भेज दिया है। ग्राम सचिव एवं सरपंच समय -समय पर इसे अपडेट करते रहेंगे।

सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से सबंधित सुझाव या शिकायत पोर्टल पर दर्ज किए जा सकते हैं। जसवीर सिंह ने बताया कि इस पोर्टल को बनाने का उद्देश्य ग्रामीण विकास में पारदर्शिता और सहभागिता को प्रोत्साहन देना है।

प्रत्येक ग्रामवासी को अपने गांव की उन्नति करवाने का अवसर प्राप्त होगा और वह इस कार्य में यथासंभव अपना सहयोग भी देना चाहेगा। गांव का विकास करवाने के लिए आपसी मतभेद या व्यक्तिगत शिकायत को हाशिए पर रखकर ग्रामीणों को एकजुटता दिखाने का मार्ग ग्रामदर्शन पोर्टल प्रशस्त करेगा।

 

Tags:    

Similar News