लालच पड़ा महंगा : बीमा पॉलिसी रिफंड के नाम पर युवक ने गंवाए 27 लाख
साइबर ठगों ने फोन पर युवकों को लाखों रुपए की बीमा पॉलिसी रिफंड देने के नाम पर उससे 27 लाख रुपए हड़प लिए। जब युवक को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने इस बारे नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई।;
Fatehabad : साइबर ठगों ने फोन पर युवकों को लाखों रुपए की बीमा पॉलिसी रिफंड देने के नाम पर उससे 27 लाख रुपए हड़प लिए। जब युवक को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने इस बारे नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। अब साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में साइबर अपराधी की तलाश कर रही है।
गांव जांडली खुर्द निवासी सतीश कुमार ने बताया कि उसका एचडीएफसी बैंक भूना में बैंक खाता है। उसने इस बैंक खाते में नवम्बर 2018 को लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी ली थी, जिसका सालाना प्रीमियम 50 हजार रुपए है। उसने इसकी एक ही किस्त भरी थी और आगे किस्त नहीं भर सका। इसके बाद उसे अलग-अलग नंबरों से किस्त भरने बारे फोन आते रहे। 18 जुलाई को उसके पास फोन आया और कहा कि आपकी पॉलिसी गलत तरीके से की गई है जिससे उसके 47 लाख 2 हजार रुपए रूके हुए हैं। अगर वह इन पैसों को निकालना चाहता है तो फाइल तैयार करनी होगी, जिसका चार्ज 25500 रुपए है। इस पर विश्वास करते हुए उसने 9 अगस्त को 25500 रुपए गुगल पे से बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसे फोन आया, जिसमें युवक ने उससे कहा कि वह आईजीएमएस मुम्बई हैड ऑफिस से बोल रहा है। पॉलिसी रिफंड के लिए उसे जीएसटी चार्ज के रूप में 35 हजार रुपए देने होंगे। इस पर उसने 19 अगस्त को यह राशि भी भेज दी।
इसके बाद उससे पैमेंट चार्ज के नाम पर 11 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद उसके व्हाट्सअप पर उसके नाम 52 लाख 2 हजार का चैक व कुछ आरबीआई की पैमेंट रसीद भेजी और कहा कि उसके नाम गलती से ज्यादा का चैक बन गया है, इसे कैंसल करवाकर 47 लाख 2 हजार का चैक करवा देंगे। युवक ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने धोखाधड़ी करके उससे जीएसटी चार्ज, पैमेंट चार्ज, खाता लिमिट बढ़ाने, स्टेट पैमेंट चार्ज आदि के नाम पर करीब 29 लाख रुपए हड़प लिए। उसने इस बारे नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। अब साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Captain Abhimanyu बोले : राजस्थान सहित सभी प्रदेशों में भाजपा बहुमत से बना रही सरकार